जबलपुर: शहर से होकर निकले मंडला हाइवे में गोरा बाजार से बिलहरी के बीच मार्ग के दोनों ओर सब्जी व फल बाजार लग रहा है। जिसके कारण सुबह के वक्त भी जाम की स्थिति से शहरवासियों को सामना करना पड़ रहा है। सबसे खराब स्थिति गोरा बाजार इलाके की रहती है जहां सेना द्वारा एक तरफ बाउंड्री वॉल खींच दी गई है तो वहीं अतिक्रमणकारी सडक़ के दूसरी ओर बैठने लगे हैं। यह मार्ग दिनभर फल-सब्जी मंडी में तब्दील रहता है। शाम 4 बजे से रात 7 बजे तक तो स्थिति और बिगड़ जाती है। क्योंकि दफ्तरों से लौटने वाले लोग अक्सर यहां सडक़ पर वाहन खड़े कर सब्जी भाजी खरीदते देखे जा सकते हैं। जिससे लगातार स्थिति गंभीर होती जा रही है। यही नहीं सब्जीयो से लदी बड़ी-बड़ी गाडिय़ों के कारण जाम भी लग जाता है। नही है हॉकर जोन
सूत्रों की माने तो गोरा बाजार से तिलहरी के बीच में हॉकर जोन नहीं होने का कारण यहां फल सब्जी वाले सडक़ों और गाडियों पर से सामान बेच रहे है। सडक़ के दोनों किनारे का अतिक्रमण कर दुकानें लगायी जा रही हैं। जो जाम लगने का प्रमुख कारण बनता जा रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों से सब्जी खरीदने के लिए छोटे दुकानदार ऑटो या रिक्शा से यहां आते हैं। इसी तरह की स्थिति गोरखपुर से हाउबाग मार्ग में भी देखी जा सकती है। और जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है। लोगों ने इस दिशा में उचित कार्रवाई करने की मांग की भी की है।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन: घर से काम पर जाने का बोलकर निकले युवक ने रात में जहरीला पदार्थ खा लिया। दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के लिए भर्ती किया है। परिजन अस्पताल पहुंचे तो युवक के पास […]