चीन ने नये उपग्रह समूह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

ताइयुआन, 16 अक्टूबर (वार्ता) चीन ने उत्तरी प्रांत शांक्सी में ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से मंगलवार को एक नया उपग्रह समूह अंतरिक्ष में भेजा।

 

लॉन्च सेवा प्रदाता चाइना ग्रेट वॉल इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन के अनुसार, ये 18 उपग्रह स्पेससेल कॉन्सटेलेशन की पहली पीढ़ी का दूसरा बैच है, जो वैश्विक उपयोगकर्ताओं को कम-विलंबता, उच्च गति और अल्ट्रा-विश्वसनीय उपग्रह (ब्रॉडबैंड) इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है।

 

चाइना ग्रेट वॉल इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन चीन एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन (सीएएससी) की सहायक कंपनी है।

 

उपग्रह समूह को स्थानीय समयानुसार शाम 7:06 बजे लॉन्च किया गया, जो एक संशोधित लॉन्ग मार्च-6 वाहक रॉकेट पर सवार होकर अपनी पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर गया।

 

संशोधित लॉन्ग मार्च -6 लॉन्च वाहन एक नयी पीढ़ी का चीनी मध्यम लॉन्चर है, जिसमें तरल कोर चरणों और चार ठोस स्ट्रैप-ऑन बूस्टर की कॉन्फ़िगरेशन शामिल है। इसे सीएएससी की सहायक कंपनी शंघाई एकेडमी ऑफ स्पेसफ्लाइट टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित किया गया था।

 

चीन ने छह अगस्त को ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से पहली पीढ़ी के स्पेससेल उपग्रहों का पहला बैच अंतरिक्ष में भेजा था

Next Post

भोपाल के बैरागढ़ में लोकायुक्त का छापा

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल के बैरागढ़ में लोकायुक्त का छापा, तकनीकी शिक्षा विभाग के कर्मचारी रमेश hingorani के घर मिली आय से अधिक की सम्पति, जांच जारी.     Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like