झाबुआ। रतलाम लोकसभा सीट इस बार 18वां चुनाव संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सीट पर वर्ष 2019 की तुलना में इस बार करीब 2 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। इस बार मतदान का प्रतिशत 72.94 प्रतिशत रहा है। पूरे संसदीय क्षेत्र में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों ने मतदान अधिक किया है। सुबह और शाम के दौर में हुई बंपर मतदान ने मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ज्ञातव्य रहे कि मतदान प्रक्रिया में लगे अधिकारी-कर्मचारियों ने पहले ही डाक-मत पत्रों के माध्यम से मतदान कर दिया था। रतलाम संसदीय सीट में कुल 20 लाख 94 हजार 548 मतदाताओं में से 15 लाख 27 हजार 828 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें मतदान का प्रतिशत 72.94 निकलकर आया है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकडों के अनुसार विधानसभा क्र.-191, अलीराजपुर में कुल 2 लाख 67 हजार 497 मतदाताओं में से 1 लाख 84 हजार 211 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 68.86, विधानसभा क्र.-192, जोबट में कुल 3 लाख 3 हजार 70 मतदाताओं में से 1 लाख 97 हजार 524 ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 65.17 रहा, विधानसभा क्र.-193 झाबुआ में 3 लाख 3 लाख 17 हजार 769 मतदाताओं में से 2 लाख 17 हजार 411 ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 68.42 रहा। विधानसभा क्र.-194, थांदला में कुल 2 लाख 69 हजार 312 मतदाताओं मंें से 2 लाख 2 हजार 240 ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 75.10 रहा, विधानसभा क्र.-195 पेटलावद में कुल 2 लाख 93 हजार 189 मतदाताओं में से 2 लाख 19 हजार 954 ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 75.2 रहा, विधानसभा क्र.-219 रतलाम ग्रामीण में कुल 2 लाख 13 हजार 750 मतदाताओं में से 1 लाख 72 हजार 196 ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 80.56 रहा, विधानसभा क्र.-220 रतलाम शहर में कुल 2 लाख 18 हजार 484 मतदाताओं में से 1 लाख 55 हजार 870 ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 71.34 रहा एवं विधानसभा क्र.-221 रतलाम सैलाना में कुल 2 लाख 11 हजार 477 मतदाताओं में से 1 लाख 78 हजार 422 ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 84.37 रहा है। इस प्रकार पूरे संसदीय क्षेत्र में कुल 20 लाख 94 हजार 548 मतदाताओं में से 15 लाख 27 हजार 828 लोगों ने मतदान किया एवं संसदीय क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत 79.94 प्रतिशत रहा है। पूरे संसदीय क्षेत्र में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 74.99 एवं महिलाओं का 70.92 मतदान प्रतिशत रहा तथा अन्य 37.84 प्रतिशत रहा है। वही झाबुआ विधानसभा में 1 हजार 943, थांदला में 1 हजार 544 एवं पेटलावद में 1 हजार 672 बैलेट पेपर डाले गए।
You May Like
-
5 months ago
बारिश के चलते रात्रि 2 बजे से बिजली बंद हुई
-
4 months ago
आरई- 2 में बाधक 27 मकान कौन हटाएगा?
-
3 months ago
मादक पदार्थ तस्करों से 1.60 लाख का गांजा बरामद
-
2 months ago
आटा चक्की में दुपट्टा फंसने से किशोरी की मौत