सजगता एवं संरक्षा के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 28 रेल कर्मी पुरस्कृत

जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के 28 कर्मचारियों को उनकी सजगता एवं रेल सेवा के प्रति समर्पण की भावना का सम्मान करते हुए आज 30.07.2024 को गत माह जून में सजगता एवं संरक्षा के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु, 28 रेल कर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया। इन कर्मियों ने आग लगने, रेल फैक्चर, हॉंट एक्सल, समपार पर रेल परिचालन बाधित होने आदि को पहचान कर सजगता और सतर्कता से संभावित दुर्घटना से बचाव कर संरक्षा रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन सभी 28 कर्मचारियों को सम्मान स्वरुप मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किये गये ।

पुरुस्क्रत होने वाले कर्मचारियों मे दुर्गेश पटेल गेटमेन, साधुराम चाबीदार, रोहित हेल्पर, सुरेश रैकवार स्टेशन मास्टर, मो. करीम अहमद स्टेशन मास्टर, सुनील सिंह गौंड़ ट्रेकमेन, श्रवण कुमार सिंह नर्सिंग अधीक्षक, रत्नेश कुमार जाट ड्रेसर, अमरेन्द्र कुमार पॉइंट्स मैन, सतीश कुर्मी पॉइंट्स मैन, धर्म सिंह मीणा, सीताफल ट्रेकमेन, रामपाल ट्रेकमेन आदि थे।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के साथ ही अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सुनील टेलर, एस. के. सिंह सीपीएम, ए.के.श्रीवास्तव वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी, डॉ. मधुर वर्मा सीनियर डीसीएम, रामबदन मिश्रा सीनि. डीईई (जनरल), के साथ मण्डल के समस्त शाखा अधिकारी उपस्थित थें।

Next Post

निपुण टेस्टिंग एवं प्री राज्यपुरस्कार टेस्टिंग कैंप का आयोजन

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जबलपुर मंडल द्वारा 29 से 31 जुलाई तक तृतीया सोपान, निपुण टेस्टिंग एवं प्री राज्यपुरस्कार टेस्टिंग कैंप सुनील टेलर अपर मंडल रेल प्रबंधक, सुबोध विश्वकर्मा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, […]

You May Like