जगदलपुर, 15 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जगदलपुर नगरनार थाना अंतर्गत बिलोरी गांव में बुधवार को पूजा के दौरान जलाई गई आग के धुएं की वजह से मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया और 26 ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरनार थाना अंतर्गत बिलोरी गांव में पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूजा स्थल के नजदीक ही कई मधुमक्खियों के छत्ते थे। पूजा के दौरान आग जलाने से उठे धुएं की वजह से मधुमक्खियां ने छत्ते से बाहर निकलकर ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिससे अफरा-तफरी मच गई और 26 लोग घायल हो गए। जिनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को उपचार के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।