हाईवे पर दुकान के अंदर लोहे की रॉड से युवक की हत्या

*आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस*

 

ग्वालियर। ग्वालियर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है, आए दिन लूट, हत्या और डकैती के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला शहर के मोहना थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाश कर रही है।

मोहना से घाटीगांव की तरफ हाईवे पर एक धुलाई सेंटर और परचून की दुकान चलाने वाले युवक का शव दुकान के अंदर ही लहूलुहान स्थिति में मिला है, मृतक रात को अपनी ही दुकान में रुका था। गुरूवार सुबह जैसे है। परिजन पहुंचे तो मृतक आमिर खान की लहूलुहान बॉडी देखकर सन्न रह गए और पुलिस को सूचना दी। मोहना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि किसी के द्वारा सर पर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी गई है।

मोहना थाना प्रभारी ने बताया कि गुरूवार सुबह 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मोहना हाईवे पर स्थित एक टीन चादर से बनी दुकान के अंदर एक युवक की हत्या कर दी गई है।

मौके पर जाकर पाया कि मृतक युवक आमिर खान उम्र 24 साल निवासी मोहना जिसकी दुकान इसी हाईवे पर है। रात को अपनी ही दुकान में रुका था और गुरूवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर मृत स्थिति में पाया गया, शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। किसी के द्वारा सिर पर लोहे की रोड मार कर युवक की हत्या की गई है। मृतक के पास ही एक खून से सना सरिया भी मौके से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस का पता लग रही है कि मृतक आमिर खान के साथ घटना से पहले कौन-कौन साथ में था। पुलिस यही पता लग रही है कि मृतक का किसी से विवाद या झगड़ा तो नहीं हुआ था। पुलिस मृतक के मोबाइल को भी चेक कर रही है कि उसकी आखरी बार किससे बात हुई थी।

मोहना पुलिस और एफएसएल टीम द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Next Post

नावरा में डिप्टी रेंजर ने लगाई फांसी. पारिवारिक विवाद के चलते मौत को गले लगाया।

Thu Apr 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खबर मिलते ही वन विभाग में मचा हडक़ंप, दो साल पहले ही मिला था प्रमोशन   नवभारत न्यूज, नेपानगर। नावरा रेंज कार्यालय में पदस्थ डिप्टी रेंजर दिनेश नावड़े 42 ने देर रात अपने रेंज कार्यालय से सटे […]

You May Like