शहर में पेयजल समस्या को देख कलेक्टर ने बन्द पड़े दो वाटर सप्लाई प्लांट को कराया शुरू

बैढ़न शहर क्षेत्र में पानी की नही होगी किल्लत, कलेक्टर ने खड़े होकर 7.5 हॉर्सपावर एवं 90 हॉर्सपावर पम्प लगाकर तत्कालीन कराई व्यवस्था

सिंगरौली : ऊर्जाधानी में 16 से घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश से रिहंद जलस्तर बढ़ने के कारण ननि के वाटर प्लांट ढोटी-चंदावल के इन्टेक वैल परिसर में पानी भर जाने से शहर में वाटर सप्लाई ठप है। कलेक्टर ने खुद कई घंटे खड़े होकर दो रिलांयस के बन्द पड़े वाटर प्लांट का चालू कराया है।जानकारी के अनुसार कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला को जैसे ही इस आशय की जानकारी लगी कि उन्होंने तत्काल संभागीय कमिश्नर रीवा से चर्चा उपरांत सोनभद्र कलेक्टर से फोन के माध्यम से चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद रिहंद डैम पिपरी के तीन गेट खोलने की पहल की गई थी।

इसके बावजूद भी भारी वर्षात के कारण डैम का जल स्तर कम नही होने पर कलेक्टर ने ढोटी-चंदावल स्थित प्लांट में पहुंचकर रिलायंस पावर के सहयोग से 7.5 हार्सपावर के 5 मोटर पम्प एवं 90 हार्सपावर के पम्प के माध्यम से बैकवाटर के जरिए प्लांट में पानी की सप्लाई प्रारंभ कराया गया। बताया जा रहा है कि अब उक्त दोनों वाटर प्लांट के आरम्भ होने से शहरवासियों को पेयजल की समस्या नही होगी। पूर्व के तरह उन्हे नियमित समय पर शुद्ध पेयजल पाईप लाईन के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। वही कलेक्टर ने ननि आयुक्त डीके शर्मा से पेयजल आपूर्ति से संबंधित चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, कार्यपालन यंत्री पंकज वाधवानी, सहायक यंत्री एसएन द्विवेदी, प्रवीण गोस्वामी, रिलायंस पावर के अधिकारी सहित प्लांट में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

अवैध कफ सिरप की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार

Thu Sep 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नशे के विरुद्ध मोरवा पुलिस की कार्यवाही जारी, एनसीएल कॉलोनी गोल चक्कर के पास से पकड़ाया युवक सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मोरवा पुलिस […]

You May Like