भिण्ड से जुआ खेलने आये जुआरियों को कालीदाह के जंगल से पकड़ा

ग्वालियर: थाना हस्तिनापुर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भिण्ड से जुआ खेलने आये छः जुआरियों को कालीदाह के जंगल से पकड़ा है। जुआरियों से 54,700 रुपये नगद, 1 ताश की गड्डी, 3 चार पहिया वाहन व 03 मोटरसायकिलें जप्त की गईं हैं। भिंड से आए जुआरी हस्तिनापुर में जुआ खेलने बैठे और पुलिस ने 15 मिनट बाद पकड़ लिया। तीन आरोपी इन्हें लाने ले जाने की गारंटी के लिए प्रति जुआरी 500 रुपये लेते थे और ख़ुद भी खेलते थे।

थाना मौ तथा अमायन क्षेत्र के रहने वाले जुआरी जैसे ही ग्वालियर में खेलने के लिये प्रवेश हुए, हस्तिनापुर पुलिस ने घेराबंदी कर कालीदाह के जंगल से जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। हस्तिनापुर पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान कालीदाह के जंगल में जाकर देखा तो कुछ लोग चार पहिया वाहन एवं मोटरसाइकिल को एक स्थान पर खड़ा कर उसकी आड़ में हार-जीत का दॉव लगाकर जुआ खेल रहे थे, वे पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 6 जुआरियों को पकड़ लिया गया।

पकड़े गये जुआरियों के नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को ऋतिक शाक्य पुत्र बालक राम उम्र 19 साल निवासी 17 बटालियन के सामने तीन नंबर गेट के पास सरस्वती नगर थाना सिटी कोतवाली भिंड, शैलेंद्र यादव पुत्र बहादुर सिंह यादव उम्र 25 साल निवासी लोहरपुरा मौ जिला भिंड, पप्पू उर्फ वीर बहादुर सिंह चौहान पुत्र पान सिंह चौहान उम्र 52 साल निवासी बड़ी पट्टी अमायन, सुरेश बघेल पुत्र डरू बघेल उम्र 35 साल निवासी सडासीपुरा अमायन, विक्रम सिंह चौहान पुत्र उमेश सिंह चौहान उम्र 37 साल निवासी गहेली थाना अमायन, राहुल यादव पुत्र बहादुर सिंह यादव उम्र 29 साल निवासी लोहारपुरा मौ बताया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर मिले जुआ के फड़ से 54,700 रूपये नगद, 01 ताश की गड्डी व दो बोलेरो, एक स्विफ्ट गाड़ी व तीन मोटरसायकिलों को जप्त कर पकड़े गये जुआरियों के खिलाफ थाना हस्तिनापुर में धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जुआरियों से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि तीन आरोपी लाने ले जाने की गारंटी के प्रति जुआरी 500 रुपये लेते थे और ख़ुद भी खेलते थे। जुआरियों से इनके परिजन भी परेशान हैं

Next Post

26 जिलों में पहुंचा मानसून आज होगी भारी बारिश

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like