भोपाल, 20 जुलाई. टीटी नगर स्थित पंचशील नगर इलाके में आधी रात को बदमाशों ने आधा दर्जन वाहनों के कांच फोड़ डाले. घटना से पहले आरोपियों ने एक युवक से कार खड़ी करने के लिए पांच सौ रुपये की मांग की थी. पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद समेत कुल 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक राहुल खातरकर (36) पंचशील नगर में रहते हैं और प्रायवेट फायनेंस का काम करते हैं. उनके पास स्विफ्ट डिजायर कार है. गुरुवार रात करीब ग्यारह बजे उन्होंने अपनी कार जियो टावर के सामने दुर्गा नगर में खड़ी की और घर चले गए. करीब दो घंटे बाद कार देखने पहुंचे तो वहां सोनू बंजारा, विकास अहिरवार, विशाल पुनिया और एक अन्य युवक मौजूद था. राहुल को देखकर चारों युवक कहने लगे कि यहां कार खड़ी करनी है तो उन्हें पांच सौ रुपये देने होंगे. राहुल ने जब पैसे देने से इंकार किया तो आरोपियों ने बेसबाल के डंडे से उनकी कार का कांच फोड़ दिया. उसके बाद आसपास खड़े अफसान खान के बैटरी आटो, वहीद खान और मुबारक खान के सवारी आटो तथा राष्ट्रपाल सांगोडे और शैलेंद्र सिकरवार की कार के कांच भी फोड़ डाले. उसके बाद रिपोर्ट नहीं करने की धमकी देकर चारों वहां से भाग निकले. शुक्रवार को दोपहर में राहुल और अन्य पीडि़त लोगों ने थाने जाकर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
Next Post
पचमढ़ी मानसून मैराथन में हिस्सा लेने पहुंचे 1100 से अधिक धावक
Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 20 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी में आयोजित पचमढ़ी मानसून मैराथन में हिस्सा लेने के लिए देश भर के 1100 से अधिक धावक पहुंच गए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश टूरिज्म […]

You May Like
-
4 months ago
महिला का आईफोन समेत एक लाख का सामान चोरी
-
4 weeks ago
ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या
-
6 months ago
प्रदेश कांग्रेस की दूसरी सूची जारी