भोपाल, 20 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी में आयोजित पचमढ़ी मानसून मैराथन में हिस्सा लेने के लिए देश भर के 1100 से अधिक धावक पहुंच गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’ (के.ए. कनेक्ट) द्वारा नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी में 21 जुलाई को पचमढ़ी मानसून मैराथन का छटवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए इंदौर, भोपाल, नागपुर, मुंबई, नई दिल्ली सहित देशभर से 1115 प्रतिभागी पचमढ़ी पहुंच गए हैं। इस मैराथन में 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर की चार श्रेणियां होगी। सभी दौड़ की शुरुआत एमपीटी ग्लेनव्यू से होगी। इसमें फ्लैग-ऑफ नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सुश्री विदिशा मुखर्जी द्वारा किया जाएगा।