झाबुआ। रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाडली बहनों को प्रतिमाह 1250 के अतिरिक्त 250 रूपये की राशि अलग से 10 अगस्त को ई-पेमेंट के माध्यम से दी है। भाई-बहन के अटूट प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में जिले की 196420 लाडली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र प्रेषित की जाएगी, जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लाडली बहनों को मुख्यमंत्री की आभार पाती भेट कर उनसे राखी एकत्र की जा रही है। रक्षाबंधन की तर्ज पर आयोजित आभार सह उपहार कार्यक्रम में राखी एकत्र किये जाने का कार्य प्रारंभ हो चुका हैं जो कि 19 अगस्त रक्षाबंधन पर्व तक किया जायेगा।
10 झाबुआ-8- राखी एकत्रित करते हुए