स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह की मेलोडीज ने दिलों को छूआ

मुंबई, (वार्ता) वर्ष 2024 में सिंगर स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह की मेलोडीज ने लोगों के दिलों को छू लिया।

साल 2024 खत्म होने वाला है। इस वर्ष कई सनसनीखेज सिंगर्स की मेलोडीज ने हमारे दिलों को छू लिया। इन सिंगर्स ने न सिर्फ चार्ट में टॉप स्थान हासिल किया बल्कि अपने गानों से लाखों लोगों के दिलों में जगह भी बनाई। सौलफूल लिरिक्स से लेकर रिदमिक गानों तक, यहाँ कुछ यादगार लव सॉन्ग्स हैं, जिन्होंने इस साल बॉलीवुड को परिभाषित किया।

स्टेबिन बेन और जसलीन रॉयल का ‘साहिबा’ एक बेहतरीन रोमांटिक गाने के रूप में उभरा, जिसमें उनके मखमली स्वरों के साथ भावपूर्ण बोल हैं, जो म्यूजिक लवर्स को बहुत पसंद आए। यह गाना प्लेलिस्ट में एक बड़ा चार्टबस्टर बन गया और रोमांटिक इवनिंग के उन सुकून पलों के लिए एकदम परफेक्ट है। अपनी रिलीज़ के बाद, ‘साहिबा’ जल्दी ही रॉयल रोमांस का पर्याय बन गया, जिसमें प्यार के नाजुक और क्लासिक पहलुओं को दर्शाया गया।

परंपरा टंडन की ‘दो पत्ती’ का ‘रांझण’ जोश और दिल टूटने का मिश्रण है। सचेत और परंपरा का यह गाना दमदार स्वर और दिल को छू लेने वाले इंस्ट्रूमेंट से समृद्ध है, जिसने लालसा और अलगाव के सार को पकड़ लिया है। इसके मर्मस्पर्शी बोल प्यार की जटिलताओं को दर्शाते हैं और यह देश की धड़कन बन गया है।

एनिमल ने विशाल मिश्रा का गाना प्यार के भाव का जश्न मनाता है। गाने के मेलोडी और पोएटिक वर्स ने दर्शकों के लिए एक अनूठा अनुभव बनाया। गाने के बोल शाश्वत प्यार की तस्वीर पेश की और सभी के पसंदीदा बन गए।

‘लापता लेडीज़’ का ‘ओ सजनी रे’ सादगी और गर्मजोशी से भरा था। अरिजीत सिंह की इमोशनल सिंगिंग के साथ इसकी कम्पोजीशन ने ट्रू ब्लू विंटेज लव की भावना को जगाया। इस गाने ने म्यूजिक एनथुसीएस्ट को सादगी में छिपी खूबसूरती की याद दिला दी, जहाँ प्यार को सबसे सरल तरीके से जाहिर किया जाता है। यह पहली बार प्यार की लहरों का अनुभव करने वाले युवा दिलों के लिए एक एंथम बन गयी है।

लव एंथम की कोई भी लिस्ट ‘ओ माही’ का उल्लेख किए बिना पूरी नहीं होगी। प्रीतम और अरिजीत सिंह का यह पावर बैलेड भव्यता और प्यार को एक साथ लाता है, जो प्यार की बहुमुखी प्रकृति को दर्शाता है। इसने म्यूजिक लवर्स को एक ऐसी दुनिया में पहुँचाया, जहाँ प्यार सब पर विजय प्राप्त करता है।

Next Post

किडज़ानिया इंडिया का विंटर वंडरलैंड

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) खुशियों भरा सर्दियों और छुट्टियों का मौसम आ चुका है ऐसे में क्रिसमस के रोमांच भरे अनुभव के लिए किडज़ानिया दिल्ली एनसीआर में विंटर वंडरलैंड शुरू हो गया है जो 12 जनवरी तक चलेगा। […]

You May Like