गांजा बिक्री करते तीन आरोपी गिरफ्तार

नवभारत न्यूज

रीवा, 2 जून, गांजा बिक्री करते तीन अलग-अलग मामलो में तीन आरोपियों को गोविन्दगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना के बाद कनौजा गांव में दबिश दी गई. तीन अलग-अलग टीम बनाई गई थी. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के नेतृत्व में तीन अलग अलग टीम गठित कर कार्यवाही की गई. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कनौजा के तीन आरोपी अक्सर घूम घूम कर पुडिय़ो में गांजा का विक्रय करते हैं. सूचना मिलने पुलिस की टीमें गठित कर कार्यवाही हेतु भेजा गया. जिसमे तीनों टीमों को सफलता मिली. तीनों टीमों ने आरोपियों को गांजा विक्रय करते पकड़ा गया. आरोपियों को गांजा की पुडिय़ा रखे पाया गया. पहली टीम द्वारा रामसखा साकेत पिता श्यामलाल साकेत को पकड़ा गया. जबकि दूसरी टीम द्वारा शिवलाल साकेत पिता रामसखा साकेत को पकड़ा गया. वही तीसरी टीम द्वारा ओमशंकर साकेत पिता सुखलाल साकेत को पकड़ा गया. तीनों के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत अपराध क्रमश: 149/24,150/24,151/24 धारा 8,20 एन डी पी एस एक्ट कायम किया गया. पूंछतांछ पर तीनों आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ त्रिवेणी जायसवाल महसाँव थाना गुढ़ से खऱीदना बताया गया. जिससे उक्त आरोपी को भी अपराध में शामिल कर पता तलाश की जा रही है. कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल, उपनिरीक्षक सुशील सिंह, स उ नि लालमणि बागरी, स उ नि गुलाब प्रसाद, स उ नि संतोषी सिंह, प्रआर. केमला प्रजापति, आर. अमित पाण्डे, नीरज पाण्डे, उपेन्द्र सिंह, कौशलेंद्र सिंह, दिवाकर तिवारी, सीता गोत्सामी, गीतांजलि झारिया शामिल रही.

307 का फरार आरोपी गिरफ्तार

गोविन्दगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बरिगवा में छिपा हुआ है. दबिश देकर गिरफ्तार किया गया और पूंछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया. गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल द्वारा स्टाफ सहित पूर्व में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 68/2024 धारा 307, 294, 323.आईपीसी का इनामी फरार आरोपी सुरेश कोल पिता चेतू कोल उम्र 45 वर्ष निवासी बरिगवा थाना गोविंदगढ़ को मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर फरार आरोपी गांव बरिगवा में छिपा हुआ है. तुरंत दबिश देकर गिरफ्तार किया जा कर न्यायालय रीवा पेश किया गया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.

Next Post

9 जून से प्रारंभ होगी ओंकारेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा

Sun Jun 2 , 2024
थापना के पास कथा पंडाल  निर्माण कार्य प्रारंभ ओंकारेश्वर…   प्रसिद्ध  कथा वाचक पंडित सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में 9 जून से प्रारंभ होगी इसकी तैयारी के लिए होटल बंधन में पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे समीर शुक्ला मांधाता विधायक नारायण पटेल, बड़वाह विधायक […]

You May Like