9 जून से प्रारंभ होगी ओंकारेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा

थापना के पास कथा पंडाल  निर्माण कार्य प्रारंभ

ओंकारेश्वर…

 

प्रसिद्ध  कथा वाचक पंडित सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में 9 जून से प्रारंभ होगी इसकी तैयारी के लिए होटल बंधन में पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे समीर शुक्ला मांधाता विधायक नारायण पटेल, बड़वाह विधायक सचिन बिरला खंडवा विधायक कंचन तनवे ,जनपद पुनासा अध्यक्ष राव पुष्पेंद्र सिंह,  भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल , खंडवा और बड़वाह जिले के भाजपा कार्यकर्ता और बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में बैठक में भाग लिया I

 

 

*60 एकड़ जमीन पर कथा स्थल  निर्माण*

 

पहले कथा स्थल के लिए मोर्टक्का के आसपास जगह देखी जा रही थी किंतु इतनी जगह उपलब्ध न होने पर ओंकारेश्वर के राजा राव पुष्पेंद्र सिंह ने थापना में अपनी 60 एकड़ जमीन पर निशुल्क कथा पंडाल लगाने के लिए जगह देने के बाद इस स्थान पर कथा पंडाल लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है I जेसीबी और रोलर चलकर खेत की जमीन को समतल किया जा रहा है I

 

 

*वीआईपी बैठक व्यवस्था नहीं रहेगी*

 

बैठक में प्रदीप मिश्रा के भांजे समीर शुक्ला ने स्पष्ट कहा की कथा स्थल पर कोई वीआईपी पास जारी नहीं किए जाएंगे और ना ही  बैठक व्यवस्था होगी जो पहले आएगा वह पहले बैठेगा I बंधन गार्डन में हुई बैठक में अलग-अलग प्रकार की 10 समितियां का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई  I इन समिति की बैठक 7 जून को कथा स्थल पर रखकर 9 जून को प्रारंभ होने वाली कथा की तैयारी की जाने की रूपरेखा बनाई गई I

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Sun Jun 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 02 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………40.8……….29.4 इंदौर …………. 40.1……….26.3 ग्वालियर……….43.5……….29.0 जबलपुर………..39.5……….30.2 रीवा ……………42.4……….31.4 सतना ………….41.5……….31.8 Total 0 […]

You May Like