दरभंगा, 24 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायती राज विभाग अंतर्गत 7,160 करोड़ रुपये की लागत से 2615 पंचायत सरकार भवन एवं राज्य पंचायत संसाधन केंद्र सोनपुर के भवन का शिलान्यास एवं 13 जिला पंचायत संसाधन केन्द्रों, 65 पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया ।
पंचायती राज विभाग अंतर्गत ई-ग्राम कचहरी ऑनलाइन पोर्टल एवं राज्य के सभी जिला परिषदों का पोर्टल का लोकार्पण किया गया।
दरभंगा जिला के 115 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास जिनमें बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत 09 , केवटी प्रखंड अंतर्गत 15 , मनीगाछी 11 , बिरौल प्रखंड अंतर्गत 13 , गौड़ाबौराम प्रखंड अंतर्गत 06 , हनुमाननगर प्रखंड अंतर्गत 08 , दरभंगा सदर,हायाघाट, सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत 04-04 , बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत 11 , तारडीह प्रखंड अंतर्गत एक , अलीनगर प्रखंड अंतर्गत 05 , बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत 07 , कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी किरतपुर प्रखंड अंतर्गत 02-02 , जाले प्रखंड अंतर्गत 11 पंचायत सरकार भवन शामिल है।
अलीनगर प्रखंड अंतर्गत नरमा नवानगर पंचायत सरकार भवन नरम नवानगर का उद्घाटन किया गया। उल्लेखनीय है कि एक पंचायत सरकार भवन के लिए 50 डिसमिल जमीन एवं तीन करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से निर्माण होता है।
मुख्यमंत्री ने आज दरभंगा जिले को पंचायत विभाग के द्वारा बहुत बड़ी सौगात दी है। पंचायत में यह मिनी सचिवालय के रूप में कार्य करेगा जहां सभी विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित होकर आम जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।
इस अवसर पर समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में विधायक जीवेश कुमार मिश्रा,मिश्री लाल यादव, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन रविंद्र कुमार आदि पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।