कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत 

भोपाल, 19 सितंबर. चूनाभट्टी स्थित भोज यूनिवर्सिटी के सामने बाइक सवार एक युवक को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार का बोनट धंस गया. बताया जाता है कि बाइक सवार युवक रांड साइड जा रहा था, तभी सामने से आ रही कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र झा (28) मूलत: शिवपुरी का रहने वाला था. उसका भाई कोलार कालोनी में रहता है. धर्मेंद्र काम की तलाश में भाई के पास आया था. वह पहले मंडीदीप में काम करता था. भोपाल में उसकी कहीं पर काम की बात चल रही थी. बुधवार की रात वह खाना खाने के लिए दानिश कुंज गया था. रात करीब साढ़े नौ बजे वापस घर लौट रहा था. इस दौरान एक तरफ का रास्ता बंद होने के कारण वह रॉग साइड से बाइक चलाने लगा. इसी बीच भोज यूनिवर्सिटी के सामने एक कार को ओवरटेक कर आ रही दूसरी कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. सिर में चोट लगने के कारण धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसे इलाज के लिए कोलार रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन भी पहुंच गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Post

राष्ट्रपति ने बताई उज्जैन की महिमा

Thu Sep 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने उद्बोधन में संस्कृति परंपरा का किया उल्लेख सिक्स लेन का किया शिलान्यास सफाईकर्मियों का भी सम्मान, निर्माल्य से बनी सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन नवभारत न्यूज़ उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की […]

You May Like