रतलाम: प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिक्षक सांस्कृतिक संगठन मंच रतलाम द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर करीब 60 सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा कर्मचारियों का सम्मान किया जावेगा। मंच अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव दिलीप वर्मा ने बताया कि लायंस हाल में शाम 4 बजे आयोजित उक्त सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के लघु सूक्ष्म मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा करेंगे, विशेष अतिथि के तौर पर महेंद्रसिंह राठौड़, एसबीआई, कल्पना राजपुरोहित झोन चेयरपर्सन लायंस क्लब इंटरनेशनल, महेंद्र कुमार जैन अध्यक्ष लायंस क्लब क्लासिक विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। श्री शर्मा एवं श्री वर्मा ने बताया कि जिले के लगभग 60 सेवानिवृत शिक्षक सम्मानित होंगे ।
इसके साथ ही मंच द्वारा आयोजित विभिन्न खेलकूद इस स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। डॉ सुलोचना शर्मा, डॉ. मुरलीधर चांदनी वाला, ओपी मिश्रा, गोपाल जोशी सहित मंच के समस्त साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।