बेंगलुरु बुल्स पर जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे सथान पर पहुंचे यूपी योद्धाज

पुणे, (वार्ता) यूपी योद्धाज ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 131वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 44-30 के अंतर से हराते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। दूसरी ओर, अच्छा खेलने के बावजूद बुल्स 22 मैचों में 19वीं हार के साथ इस सीजन से विदा हुए।

यूपी की जीत में शिवम चौधरी (13), लंबे समय बाद वापसी कर रहे सुरेंदर गिल (9) का अहम रोल रहा। यूपी को 22 मैचों में 13वीं जीत मिली। वह बीते नौ मैचों से अजेय है। बुल्स के लिए सुशील धनकर ने सबसे अधिक 12 अंक लिए जबकि इस मैच में 1800 रेड प्वाइंट्स पूरा करने वाले परदीप नरवाल ने 6 अंक जुटाए। अब यूपी एलिमिनेटर-1 में खेलती दिखेगी।

यूपी के लिए यह मैच काफी अहम था लेकिन बुल्स ने अच्छी शुरुआत करते हुए छह मिनट के खेल में 4-3 की लीड बना रखी थी। इसका कारण यह था कि धीमी गति से चल रहे मैच में परदीप ने अपेक्षित शुरुआत की और दो बार गंगाराम को आउट किया। फिर सुशील ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 6-3 करते हुए यूपी को आलआउट की कगार पर ला दिया।

इसके बाद परदीप ने मल्टीप्वाइंटर के साथ आलआउट ले लिया। स्कोर 11-3 हो गया लेकिन आलइन के बाद सुरेंदर ने डुबकी पर दो अंक लिए और फिर सुशील ने बोनस के साथ 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 5-12 कर दिया। इस बीच बोनस के साथ परदीप पीकेएल इतिहास में 1800 रेड प्वाइंट्स करने वाले पहले खिलाड़ी बने। परदीप के कीर्तिमान से बेखबर ब्रेक के बाद यूपी ने हालांकि सुधरा हुआ खेल दिखाया और बुल्स को आलआउट को कर स्कोर 12-15 कर दिया। आलइन के बाद भी यूपी ने लगातार तीन अंक लिए और स्कोर 15-16 कर दिया। बुल्स के लिए सुशील लगातार अंक रहे थे। इस बीच यूपी ने स्कोर 18-18 कर दिया। हालांकि बुल्स ने 19-18 स्कोर पर पाला बदला।

हाफटाइम के बाद हालांकि यूपी ने फिर से बराबरी कर ली। इसके बाद सुरेंदर ने सौरव को आउट कर यूपी को लीड दिला दी। फिर साहुल ने परदीप और सुरेंदर ने प्रतीक का शिकार कर कर लीड 3 की कर दी। बुल्स के लिए सुपर टैकल आन था। इसके बाद यूपी ने लगातार दो अंक लेकर बुल्स को आलआउट की ओर धकेल दिया। लकी ने हालांकि मल्टीप्वाइंटर के जरिए स्कोर 22-25 कर दिया लेकिन फिर बुल्स आलआउट हो गए। यूपी को 29-23 की लीड मिल गई, जिसे उसने 30 मिनट की समाप्ति तक 30-23 कर दिया। बुल्स ने हालांकि इसके बाद लगातार चार अंक लेते हुए स्कोर 27-30 कर दिया। इस बीच सुशील ने सुपर-10 पूरा किया। फिर सुशील ने ही यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में धकेल दिया लेकिन परदीप की गलती से यूपी को सुपर टैकल के दो अंक मिल गए। यूपी 32-29 से आगे थे। इस बीच शिवम ने मल्टीप्वाइंटर के साथ लीड 5 की कर दी। जयेश ने फिर सुशील को लपक स्कोर 35-29 कर दिया। फिर उसने अंतिम मिनट मे आलआउट लेते हुए जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।

Next Post

बंगाल वारियर्स पर जीत के साथ यू मुंबा प्लेआफ में

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुणे, (वार्ता) यू मुंबा ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 132वें औऱ अंतिम लीग मैच में बंगाल वारियर्स को 36-27 के अंतर से हराकर […]

You May Like