बिजली कार्यालय का घेराव, स्मार्ट मीटर का विरोध

जबलपुर:  स्मार्ट मीटर के बिल उपभोक्ताओं को करंट लगा रहे है। आम नागरिकों के बिल बढक़र आ रहे हैं, जिससे आम जनता में काफी आक्रोश है। जिसके विरोध में   कांग्रेस ने आमजनों के साथ शुक्रवार को सूपाताल बिजली कार्यालय का घेराव किया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने  बताया कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा शुरू से ही स्मार्ट मीटर ना लगवाने की लोगों से अपील की जा रही थी, लेकिन मोंटी कार्लो कंपनी के द्वारा बिजली अधिकारियों को साथ लेकर आम नागरिकों के ऊपर दबाव बनाकर जबरदस्ती लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाएं जा रहे हैं, स्मार्ट मीटर लगाने के बाद, आज खामियाजा यह हुआ कि  उपभोक्ताओं के बिल बढक़र लगभग 10 गुना आ रहे हैं।

जब इसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी को लगी तो उन्होंने आम उपभोक्ताओं को साथ लेकर सूपाताल बिजली कार्यालय का घेराव किया, जिसमें पीडि़त उपभोक्ता जो इन बढ़े हुए बिलों से परेशान हैं, वह भी कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहे, और जमकर नारेबाजी की, साथ ही साथ यह बिल कम करने की बात भी कांग्रेस के द्वारा रखी गई। इस दौरान मुख्य रूप से मनीष पटेल, शेखर सोनी,अनुपम जैन, गुड्डू तामसेतवार, लखन प्रजापति, अभिषेक पाठक, बलवंत गुर्जर, विक्की जॉन, अनुज श्रीवास्तव, संदीप जैन, राजेश दीवान, तेज प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Next Post

आज मुंबई में उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे यादव

Sat Jul 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 13 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मुंबई में उद्योगपतियों से बातचीत कर राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह मुंबई के होटल ताज में […]

You May Like

मनोरंजन