भोपाल, 13 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मुंबई में उद्योगपतियों से बातचीत कर राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह मुंबई के होटल ताज में निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिये इन्टरेक्टिव सेशन में जीआईएस-2025 में उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।
शाम को वे राज्य के श्योपुर जिले के विजयपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे ग्वालियर पहुंचकर महाराजवाड़ा में स्थानीय कार्यक्रम में भागीदारी देंगे।