रेलवे ब्रिज की मुंडेर बनी पक्षियों की भोजशाला

दिवंगत आत्माओं के लिए श्रद्धालु पशु,पक्षियों को कराते हैं भोजन

 

नवभारत न्यूज

खंडवा । श्रद्धा पक्ष के दौरान हिंदू धर्म में अपने दिवंगतो आत्माओं के लिए श्राद्ध और तर्पण कर ब्राह्मण एवं दीन दुखियों को भोजन कराया जाता है,जिससे दिवंगत आत्माओं को मोक्ष एवं शांति की प्राप्ति होती है।

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में कौवा को भी भोजन करने की परंपरा है, कौवे शहर में देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन रेलवे ओवर ब्रिज के आसपास के पेड़ों पर पर श्राद्ध पक्ष में जरूर पहुंच जाते हैं । श्राद्ध पक्ष में रेलवे ब्रिज की मुंडेर पशु पक्षियों और कौवा के लिए के लिए भोजन शाला बन जाती है। अश्वनी कृष्ण पक्ष में 16 दिन श्रद्धा मनाया जाता है, सुबह और शाम लोग रेलवे ब्रिज पर जाकर कौवे और पशु पक्षियों को भोजन कराते हैं । कौवा के साथ ही कोयल,तोते,चिडिय़ा आदि आकर भोजन ग्रहण करती है । श्रद्धालु अपने घरों से भोजन बनाकर लाकर रेलवे और ब्रिज की मुंडेर पर रखते हैं कौवे पशु पक्षी जाकर भोजन ग्रहण कर जल भी ग्रहण करते हैं ,कौवा को भोजन करते देख श्रद्धालु खुश होते हैं।

पशु पक्षियों के इस भोजन में पूरी, सब्जी, हलवा, जलेबी से लेकर श्रद्धालु पोहा,बिस्किट, ब्रेड और अन्य खाद्य सामग्री भोजन हेतु रखी जाती है। श्राद्ध पक्ष के साथ वर्षभर श्रद्धालु इस स्थान पर पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करते हैं। विगत तीन-चार सालों से रेलवे पुल की मुंडेर पर पशु पक्षियों को दाना पानी खिलाया जा रहा है। श्राद्ध पक्ष में कौवा को भोजन करना एक पुण्य कार्य माना गया है जिससे दिवंगत आत्माओं को शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Next Post

अस्सी की उम्र में प्रवेश के साथ प्रदान करें 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने जारी किये निर्देश जबलपुर। हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त 87 वर्षीय वृद्ध कर्मचारी को हाईकोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि सेवानिवृत्त कर्मचारी के 80 वर्ष […]

You May Like

मनोरंजन