अस्सी की उम्र में प्रवेश के साथ प्रदान करें 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ

हाईकोर्ट ने जारी किये निर्देश

जबलपुर। हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त 87 वर्षीय वृद्ध कर्मचारी को हाईकोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि सेवानिवृत्त कर्मचारी के 80 वर्ष में प्रवेश के साथ ही उसे 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ प्रदान करें। एकलपीठ ने उक्त आदेश के साथ याचिका का निराकरण दिया।

जय नगर जबलपुर निवासी याचिकाकर्ता डॉ लक्ष्मी चंद जैन की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि वह शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ थे। वह 30 जून 1998 को सेवानिवृत्त हुए थे। सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार 80 से 85 वर्ष के आयु के बीच सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन देने का प्रावधान है। सरकार के द्वारा उन्हें 80 वर्ष पूर्ण करने के बाद 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ प्रदान किया गया।

याचिकाकर्ता की तरफ से पैरवी करते हुए अधिवक्ता आदित्य संघी ने तक दिया कि राज्य सरकार याचिकाकर्ता अपने जीवन काल के अंतिम चरण में है। अतिरिक्त पेंशन के लाभ के लिए 80 वर्ष की गणना उस तारीख से करना चाहिये, जिस तारीख को वह 79 साल पूर्ण करने 80 वर्ष की आयु में प्रवेश करता है। सरकारी नोटिफिकेशन में 20 प्रतिशत की राशि 80 से 85 साल के बीच प्रदान करने का उल्लेख किया गया है। याचिकाकर्ता 79 वर्ष पूर्ण करने के बाद 80 वर्ष में प्रवेश कर गया था।

एकलपीठ ने याचिकाकर्ता के अधिवक्ता के तर्क तथा सरकारी नोटिफिकेशन को देखते हुए याचिकाकर्ता को 80 साल में प्रवेश के साथ 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ प्रदान करने आदेश जारी किये है। याचिका में प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग, वित्त अधिकारी ट्रेजरी विभाग व संबंधित बैंक को अनावेदक बनाया गया था।

Next Post

बांध के पांच गेट खोले, जनजीवन प्रभावित हुआ

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज ओंकारेश्वर । सोमवार दोपहर फिर आसमान छप्पर फाडक़र बरसा। तेज आवाज के साथ मोटी बूंदें गिरीं। रविवार रात को भी इस क्षेत्र में बारिश हुई थी। बरसात लगभग बीत चुकी है। ऐसे में तेज […]

You May Like

मनोरंजन