राजनाथ ने वायनाड में बचाव अभियान के लिए सेना प्रमुख से बात की

नयी दिल्ली 30 जुलाई (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी से बात कर केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की बड़ी आपदा से निपटने के लिए चलाये जा रहे बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली है।

रक्षा मंत्री के कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि श्री सिंह ने जनरल द्विवेदी से बचाव अभियान में सेना की तरफ से हर संभव मदद पहुंचाने को कहा है।

सेना की ओर से बताया गया है कि राज्य सरकार की ओर से मदद का अनुरोध मिलने पर सेना ने तत्काल चार टुकड़ियों को वहां रवाना कर दिया। सेना ने करीब ढाई सौ सैनिकों को बचाव अभियान में मदद के लिए भेजा है। उल्लेखनीय है कि आज तड़के भारी बारिश के बीच वायनाड में दो जगहों पर भूस्खलन की घटना हुई जिसमें दो बच्चों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

अधिकारियों ने बताया कि मेप्पाडी पंचायत के वेल्लारीमाला गांव के मुंडकाई और चूरलमाला में भूस्खलन में कई घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।

Next Post

सिरफिरे आशिक ने महिला पर दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर लगा दी आग

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। रांझी थानांतर्गत मस्ताना चौक में मंगलवार दोपहर करीब 12.20 मिनिट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सिरफिरे व्यक्ति ने फूल माला की दुकान लगाने वाली महिला पर दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर आग लगा दी और […]

You May Like

मनोरंजन