पुलिस टीम को मिली ऊपर से हरी झंडी, ताबड़तोड़ कार्रवाई भी हुई
नवभारत न्यूज़
इंदौर. भाजपा पार्षद के घर उत्पात मचाने वाले 10 आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर पांच को गिरफ्तार कर लिया है. बाकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
सूत्रों ने बताया कि भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर घुसकर उत्पात मचाने वालों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दस उत्पातियों की पहचान कर पांच को गिरफ्तार कर लिया है. बचे हुए उपद्रवियों कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं. पुलिस ने इस मामले में ललित पिता सुरेश गोगड़े, कृष्ण पिता जितेंद्र शर्मा, अरुण उर्फ गोलू यादव निवासी शीलनाथ कैंप, विनय पिता जयप्रकाश निवासी कुलकर्णी का भट्टा और नवीन पिता सुरेशचंद्र आर्य निवासी गौरीनगर को गिरफ्तार किया. इसके अलावा देवेंद्र सरोज, धनराज राय, गोलू आदिवाल, मिथुन डागर, दिलीप बसवाल जैसे अन्य 10 लोगों के नाम पुलिस के सामने आए हैं, जो भीड़ में शामिल थे. एक नाम चीकू यादव का भी पुलिस के सामने आ रहा है, उसने भी उत्पात मचाया था. पुलिस इन सभी की तलाश कर रही है.
वीडियो के आधार पर आरोपियों को पहचाना
पुलिस पार्षद के घर उत्पात मचाने वाले आरोपियों को वीडियो के आधार पर वेरिफाई कर रही है. बताया जा रहा है कि ये सभी जीतू यादव से जुड़े हैं, पुलिस इनकी गिरफ्तारी का प्रयास भी कर रही है. पकड़ाए गए आरोपियों से पूछताछ में और भी नामों का खुलासा होने की उम्मीद है.