1001 बोरियों को खुर्दबुर्द कर साजिश के तहत ट्रक में लगाई आग
ट्रक मालिक, कंडेक्टर, ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जबलपुर। जलगांव से गुवाहाटी परिवहन के लिए निकले ट्रक में बरगी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में आग भडक़ गई। जांच पड़ताल की गई तो हेराफेरी उजागर हुई। ट्रक में लगी 29 लाख रूपए की 1001 मूंग की बोरियों को खुर्दबुर्द करने साजिश के तहत आग लगाई गई थी। इतना ही नहीं षडयंत्र के तहत पहले बोरियां गायब की गई फिर हादसे का रूप देने के लिए ट्रक को आग के हवाले कर दिया। मामले में बरगी पुलिस ने ट्रक मालिक, ट्रक कंडेक्टर, ड्राइवर के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र और अन्य गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली हैं। पुलिस के मुताबिक ललित मनियार प्रबंधक ओमकार इंटरप्राइजेज निवासी जलगांव, महाराष्ट्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 अक्टूबर 24 की रात को मूंग दाल के परिवहन के लिए ट्रक क्रमांक एमएच 28 बीबी 5858 श्री यादव ट्रांसपोर्ट कम्पनी सावरा जिला जलगांव महाराष्ट्र के माध्यम से लगाया गया। 22 अक्टूबर को उक्त ट्रक में 30.030 टन अर्थात 1001 कट्टा (बोरी) मूंग लदान कराई थी। इस ट्रक का ड्राईवर अनंता परिहार था ट्रक लोड होने के बाद ट्रक मोटर मलिक दिनकर खानदूजी नागरे के सुपुत्र प्रवीण दिनकर नागरे के मोबाईल नंबर में 90 हजार रुपये भी एडवांस आनलाई जमा किये गये। उक्त ट्रक में कट्टे जलगांव से गुवाहाटी परिवहन कराएं जाने के लिए लोड किया गया था।
कॉल कर बताया ट्रक के साथ बोरियां जल गई
ललित मनियार को 27 अक्टूबर को श्री यादव ट्रांसपोर्ट वालो का कॉल आया और बताया गया कि लोड कराया गया उक्त ट्रक में परिवहन के दौरान मार्ग में ही आग लगने से जल गया है और ट्रक में लदा हुआ माल (कट्टे) भी जल गया है।
केबिन जला तो कट्टियां कैसे हो गई खाक
श्री यादव ट्रांसपोर्ट वालो की सूचना पर ललित मनियार का मैनेजर सूरज रमेश माली जबलपुर पहुंचे। यादव ट्रांसपोर्ट वाले ब्रजेश यादव को साथ लेकर घटनास्थल ग्राम हुल्की बरगी, जबलपुर 28 अक्टूबर को पहुंचे वहां देखा कि गाड़ी सिर्फ सामने केबिन की तरफ में जली हुई है पीछे कम जली है। जिसमें मूंंग सिर्फ 10 में 15 कट्टा था।
10 फिट गड्ढे मेें उतरा मिला ट्रक
गाड़ी का डीजल टैंक भी फटा नहीं था और गाड़ी 8 से 10 फिट गड्ढे में उतरी हुई थी यहां का हाल देखने के बाद यह बात सामने आई कि लगभग 29 लाख की मूंग को साजिश के तहत ट्रक ड्राइवर के द्वारा गायब कर दिया गया है। घटना दिनांक से ही ड्राइवर का मोबाइल बंद आ रहा है घटना के बारे में भी अवगत नहीं कराया गया। मालिक व ड्राईवर फरार है। लोड मूंग दाल को गायब कर उसमें साजिश के तहत आग लगा दी गई और माल को खुर्द बुर्द कर दुर्घटना का रुप देने का प्रयास किया गया है।
खुर्दबुर्द कर विक्रय कर दिया
ड्राइवर कंडेक्टर और ट्रक मालिक के द्वारा गाडी में लोड मूंग दाल को खुर्दबुर्द कर विक्रय आदि कर दिया है। 11 नवम्बर को मामले की शिकायत थाने में गई जिसके बाद पुलिस ने ट्रक मालिक, कंडेक्टर और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।