ग्वालियर: जाते-जाते मेहरबान हुए मानसून ने ग्वालियर में तेज बारिश से हालात बिगाड़ दिए हैं। भारी बारिश के कारण कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी के घोषित कर दी है।बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के असर से ग्वालियर में मंगलवार दोपहर को शुरू हुआ तेज बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। वहीं मौसम विभाग ने जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद कलेक्टर ने यहां 12 सितंबर गुरुवार को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस संदर्भ का नोटिस जारी कर दिया है, इसके मुताबिक भारी बारिश के कारण जिले की सभी आंगनबाड़ियों के साथ ही नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यह छुट्टी केवल बच्चों के लिए होगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, और सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों पर उपस्थित रहेंगे।
दो साल बाद तिघरा बांध के गेट खोले गए
जाते-जाते ग्वालियर पर मेहरबान हुए मानसून के कारण घाटीगांव स्थित कैचमेंट एरिया में जबरदस्त बारिश का दौर जारी है। इसके कारण बुधवार को तिघरा बांध का जल स्तर 739 फीट पर पहुंच गया।
बांध के ओवरफ्लो होने के कारण दोपहर में बांध के सात गेट खोले गए और अतिरिक्त पानी बांध से छोड़ दिया गया। बता दें कि इससे पहले सात अक्टूबर 2022 को यानी 2 साल पहले तिघरा बांध के गेट खोले गए थे।