स्विट्जरलैंड यूक्रेन पर दूसरा सम्मेलन आयोजित करने की योजना नहीं बना रहा: विदेश मंत्री

कीव, 23 दिसंबर (वार्ता) स्विट्जरलैंड यूक्रेन पर दूसरा सम्मेलन आयोजित नहीं करने जा रहा है। स्विस विदेश मंत्रालय ने कहा कि बर्न फिलहाल युद्धविराम वार्ता की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

स्विस विदेश मंत्री इग्नाज़ियो कैसिस ने 16 दिसंबर को कहा कि स्विट्जरलैंड यूक्रेन पर दूसरा सम्मेलन आयोजित करने और इस प्रक्रिया में रूस को शामिल करने के लिए यूरोपीय संघ, अमेरिका, रूस और जी7 के साथ “सक्रिय रूप से काम” कर रहा है।

मंत्रालय ने रूसी अखबार ‘इज़वेस्टिया’ को बताया, “स्विट्जरलैंड सभी इच्छुक पार्टियों के साथ संपर्क बनाए हुए है। स्विट्जरलैंड फिलहाल दूसरा शांति सम्मेलन आयोजित करने की योजना नहीं बना रहा है। मुख्य ध्यान अब युद्धविराम वार्ता की तैयारी पर है, जिसमें अमेरिकी चुनाव एक प्रमुख कारक है।”

इसके जवाब में बर्न में रूसी दूतावास ने प्रकाशन को बताया कि मॉस्को यूक्रेनी मुद्दों सहित स्विस प्रतिनिधियों के साथ रचनात्मक और सार्थक बातचीत के लिए खुला है । रूसी राजनयिकों के अनुसार इसका एक उल्लेखनीय उदाहरण रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और कैसिस के बीच हालिया संपर्क है, जो 18 दिसंबर को हुआ।

 

Next Post

2 साल में अंजनिया- बम्हनी मार्ग हुआ दुर्दशा का शिकार

Mon Dec 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 15 किलोमीटर के मार्ग में दिख रहे गहरे-गहरे गड्डे, ठेकेदार की मनमानी से जनता त्रस्त मंडला : जिले के अंजनिया से बम्हनी मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने करीब 2 साल ही हुए है, […]

You May Like