जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत टीएलएम उपसंभाग जबलपुर के भंडार गृह में रखे तार के बंडल चुराते तीन चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिन्हें पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने बताया कि सहायक अभियंता जितेन्द्र तिवारी 40 वर्ष डीएलएन उपसंभाग मप्र प्रा ट्रां क लि अपने अधिनस्त कर्मचारियों के साथ 3 चोरों को पकड़ कर लाये और बताया कि रात लगभग 3-40 बजे उप संभाग चौकीदार किशन लाल द्वारा टीएलएम उपसंभाग जबलपुर के भ्ंडार गृह से तीन चोरों को चोरी करते हुसे पकडने की सूचना पर पहुंचने पर पाया गया कि किशनलाल द्वारा अन्य कार्यालय के चौकीदारों के सहयोग से तीन चोरों को समान सहित पकड़ा गया है।
पुलिस ने सौरभ चौधरी 23 वर्ष निवासी इंदानगर गोरखपुर, देवकुमार चौधरी 23 वर्ष निवासी झण्डा चौक पुरानी बस्ती रांझी, प्रहलाद चौधरी 21 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास दमोहनाका गोहलपुर को गिरफ्तार किया।