भंडार गृह से तार का बंडल चुराते तीन पकड़ाए

जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत  टीएलएम उपसंभाग जबलपुर के भंडार गृह  में रखे तार के बंडल चुराते तीन चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिन्हें पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने बताया कि सहायक अभियंता जितेन्द्र तिवारी 40 वर्ष डीएलएन उपसंभाग मप्र प्रा ट्रां क लि अपने अधिनस्त कर्मचारियों के साथ 3 चोरों को पकड़ कर लाये और बताया कि रात लगभग 3-40 बजे उप संभाग चौकीदार किशन लाल द्वारा टीएलएम उपसंभाग जबलपुर के भ्ंडार गृह से तीन चोरों को चोरी करते हुसे पकडने की सूचना पर पहुंचने पर पाया गया कि किशनलाल द्वारा अन्य कार्यालय के चौकीदारों के सहयोग से तीन चोरों को समान सहित पकड़ा गया है।

पुलिस ने  सौरभ चौधरी 23 वर्ष निवासी इंदानगर गोरखपुर, देवकुमार चौधरी 23 वर्ष निवासी झण्डा चौक पुरानी बस्ती रांझी, प्रहलाद चौधरी 21 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास दमोहनाका गोहलपुर को  गिरफ्तार किया।

Next Post

उम्रदराज निशाने पर, ठग पुलिस वाले बनकर डाल रहे डाका

Sun Oct 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मदनमहल, लार्डगंज, बेलबाग थाने में दर्ज हुई तीन एफआईआर   जबलपुर: उम्रदराज लोग ठगों के निशाने पर है। पूर्व मेें चोरी, लूट की कई वारदातें हुई है। कई मामलों में आरोपियों के गिरोबान तक पुलिस के हाथ […]

You May Like