ईकॉम एक्सप्रेस ने अपने ब्राण्ड की नई पहचान का किया अनावरण

नयी दिल्ली (वार्ता) ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड (ईकॉम एक्सप्रेस) ने अपने ब्राण्ड की नई पहचान का अनावरण किया है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह बदलाव उपभोक्ता-उन्मुख सेवाओं के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जिसके तहत कंपनी विशिष्ट वर्ग के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने, कस्टमर-फेसिंग मेट्रिक्स और मुख्य परिणामी क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करती है। देश भर में फैले व्यापक एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में आधुनिक टेक्नोलॉजी को शामिल कर कंपनी उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देते हुए तीव्र गति के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

इस रीब्रांडिंग के तहत वाइब्रेन्ट और दूरदर्शी सोच वाला लोगो नए विज़ुअल अवतार में पेश किया गया है, जो ईकॉम एक्सप्रेस की उत्कृष्टता का प्रतीक है। इस नए लोगो में, स्क्वेयर में बंद आगे की ओर बढ़ता तीर का निशान, उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसमें शामिल किया गया अंग्रेज़ी का अक्षर ‘ई’ अभिव्यक्ति, इनोवेशन और प्रगति का प्रतीक है, वहीं बोल्ड मैजंटा कलर बहादुरी, भावनाओं की अभिव्यक्ति एवं क्षमता का प्रतीक है। कुल मिलाकर ईकॉम एक्सप्रेस नए ब्राण्ड लोगो और वाइब्रेन्ट कलर-मैजंटा के साथ अपनी नई पहचान लेकर आई है। यह रीब्रांडिंग उपभोक्ताओं, साझेदारों एवं टीम के प्रति कंपनी के समर्पण की पुष्टि करती है। ईकॉम एक्सप्रेस हर स्थान पर, हर किसी के लिए लॉजिस्टिक्स को सुगम और सरल बनाने के लिए प्रयासरत है।

Next Post

क्या नेशनल कांफ्रेंस के देशविरोधी एजेंडे के साथ है कांग्रेस: शाह

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को ‘नापाक, बेमेल और सत्ता स्वार्थ आधारित गठबंधन’ बताते हुए कहा कि सत्ता के लालच […]

You May Like