एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा ग्वालियर में आज 37 केन्द्रों पर

ग्वालियर: एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को ग्वालियर में 37 केन्द्रों पर होगी। परीक्षा में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा। एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा।मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा–2024 रविवार 23 जून को होने जा रही है। ग्वालियर में 37 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी। जिसमें 14 हजार 437 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दो सत्रों मे होगी।पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक होगी। उक्त परीक्षा निर्धारित तिथि को नियत समय पर ही संपूर्ण दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।
म.प्र. लोक सेवा आयोग सचिव ने कहा है कि सोशल मीडिया एवं कुछ अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा निराधार भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही हैं। उक्त परीक्षा की गोपनीयता एवं शुचिता के संबंध में हो रहे भ्रामक समाचारों को संज्ञान में न लें, न ही उन्हें प्रसारित करें। आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफार्मस तथा अन्य प्रचार माध्यमों पर निराधार भ्रामक जानकारी, अफवाह प्रसारित या फारवर्ड करते हुए कोई भी व्यक्ति या संस्था पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उडऩदस्ता दलों का गठन
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की आज होने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 के सुचारू संचालन के लिये जिला प्रशासन ने उडऩदस्ता दलों का गठन किया है। उडऩदस्ता दल शहर में बनाये गये परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्रों में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न कर सके, परीक्षा केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ जमा न हो, परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति व्यवस्था बनी रहे किसी भी परीक्षा केंद्र में अनुचित साधनों का प्रयोग न हो। प्रत्येक उडऩदस्ता दल को परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है ।

Next Post

आज यहाँ रहेगी बिजली बंद

Sun Jun 23 , 2024
ग्वालियर: बिजली लाइन पर संधारण कार्य के चलते कल रविवार, , 23 जून को 11 केवी एमपी नगर फीडर से संबंधित क्षेत्रों महाराणा प्रताप नगर, रानीपुरा, हरगोविंद मिश्रा कॉलोनी में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। यह जानकारी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों […]

You May Like