भोपाल, 05 अक्टूबर (वार्ता) रानी दुर्गावती की जन्म जयंती पर आज मध्यप्रदेश के दमोह जिले के सिंग्रामपुर में मंत्रिपरिषद् की बैठक के पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के पीछे का सरकार का भाव सुशासन और जनहित में कार्य करने का है।
डॉ यादव ने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से प्रदेश की जनता को रानी दुर्गावती की जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि रानी दुर्गावती के कार्यों से समूचे गोंडवाना समत पूरा देश गौरवान्वित होता है। वो कभी किसी सत्ता से डरी नहीं। सभी का डट कर मुकाबला किया।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्णय लिया गया कि हम ऐसे महान शासिका की पहली राजधानी सिंग्रामपुर में अपनी कैबिनेट की बैठक करें। इसके पीछे यही विचार है कि हम रानी दुर्गावती की जयंती पर जनहित में निर्णय लें और राज्य में सुशासन बना रहे।