तेंदूखेड़ा/दमोह. मंगलवार को तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेन्दूखेड़ा पाटन मार्ग पर पड़ा बाबा के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गई है. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाने सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जबलपुर मार्ग पर दोपहर 1 बजे तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दोनी ग्राम के दो युवक बाइक से कुछ काम को लेकर बाइक से जबलपुर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में तेन्दूखेड़ा की ओर से जबलपुर तरफ जा रही अज्ञात तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गई. वहीं चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक दूर जा गिरे, जहां घायल अवस्था में युवक सड़क पर पड़े रहे. जिसके बाद घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा 108 वाहन और डायल 100 को दी गई. जहां मौके पर पहुंची 108 वाहन से घायलों को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेन्दूखेड़ा लाया गया. जहां से गोलू पिता सुखी अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी दोनों थाना तेन्दूखेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शीलू पिता लटूरी अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी दोनों थाना तेन्दूखेड़ा का एक हाथ फैक्चर हो गया है और शरीर में अंदरुनी चोटें आने पर इलाज के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहीं घटना की जानकारी लगते ही मृतक और घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे. वहीं तेन्दूखेड़ा पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच की जा रही है. वहीं अज्ञात चार पहिया वाहन की खोजबीन शुरू कर दी गई है. हादसे में घायल हुए शीलू अहिरवार ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के साथ कुछ काम को लेकर जबलपुर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में अज्ञात चार पहिया वाहन ने पीछे से हम लोगों को टक्कर मार दी, जहां चार पहिया वाहन की टक्कर से हम लोग दूर जा गिरे. फिलहाल तेन्दूखेड़ा पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.
Next Post
लोकसभा में मिली प्रचंड जीत का श्रेय पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता को: कुंवर
Tue Jul 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० विधानसभा क्षेत्र धौंहनी के विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों की बैठक को विधायक ने किया संबोधित नवभारत न्यूज सीधी 16 जुलाई। धौंहनी विधानसभा के विभिन्न मंडलों की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता […]

You May Like
-
2 months ago
बस-बोलेरो में भिड़ंत
-
7 months ago
बारह साल से अधूरी पड़ी है शहर की एमआर- 2 सड़क
-
4 months ago
के संजय मूर्ति ने कैग पद की शपथ ली