डबरा, भितरवार व घाटीगांव के एसडीएम व्हीसी के जरिए जन-सुनवाई से जुड़े
ग्वालियर। आम जन की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हो सके, इस उद्देश्य से तकनीक का इस्तेमाल कर कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई का दायरा बढ़ाया गया है। इस बार हुई कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसडीएम डबरा, भितरवार व एसडीएम घाटीगांव भी शामिल हुए। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने दूर-दराज से आए लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये जन-सुनवाई कक्ष से व्हीसी के जरिए संबंधित एसडीएम से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार 217 आवेदक पहुँचे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जमीन के बटवारे, सीमांकन व रैरा से संबंधित कुछ प्रकरण अपने संज्ञान में लिए हैं। साथ ही जमीन संबंधी आवेदनों को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत निराकृत करने के लिये संबंधित एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को लिखित में निर्देश दिए। उन्होंने इलाज के लिये सहायता की आस लेकर जन-सुनवाई में पहुँचे लोगों की बात ध्यानपूर्वक सुनी।