* संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र मोहन रेंज अंतर्गत चोकरी गांव के बूढी खोह की घटना
नवभारत न्यूज
कुसमी 16 जुलाई ।संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र मोहन रेंज अंतर्गत चोकरी गांव के बूढी खोह मे जंगली जानवर ने एक अधेड़ व्यक्ति पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों के अनुसार चोरी निवासी ब्रम्हा सिंह पिता मल्लू सिंह उम्र 58 साल के ऊपर अचानक बाघ ने हमला कर शिकार बना लिया। घटना के वक्त ब्रम्हा सिंह कुसमी बैंक से पैसा निकाले एवं आवश्यक वस्तुएं खरीद कर अपने गांव चोकरी जा रहे थे । घर से आधा किलोमीटर पहले ही बूढी खोह को में सोमवार काम शाम करीब 7 बजे बाघ बैठा हुआ था। ब्रम्हा जब बूढ़ी खोह पहुंचे अचानक बाघ ने उनके ऊपर हमला कर दिया होगा और शरीर से मांस पूरा खा लिया। सूचना मिलने पर कुसमी पुलिस के द्वारा पंचनामा तैयार किया गया वहीं वन विभाग का अमला भी घटनास्थल पर पहुंचा। घटनास्थल में ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।मर्ग कायम कर पुलिस विवेचना में जुटी है।