० जल निगम की भूमि में किये गये अवैध कब्जे के अतिक्रमण को कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार की मौजूगदी में हटाया गया
नवभारत न्यूज
सीधी 26 अक्टूबर । तहसील गोपद बनास अन्तर्गत शहर के कोतर खुर्द में जल निगम की भूमि पर हुये अवैध अतिक्रमण पर आज प्रशासन का बुल्डोजर चला। गोपदबनास तहसीलदार जान्हवी शुक्ला की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गई। यहां करीब 200 लोगों के कब्जे में शासकीय भूमि लम्बे समय से फंसी हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार जल निगम की भूमि पर करीब दो सैकड़ा लोगों द्वारा अवैध तरीके से शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया था। ग्राम कोतर खुर्द स्थित यह शासकीय भूमि जल निगम को आवंटित कर दी गई थी। विभाग को अवैध अतिक्रमण के चलते यहां अपना काम सुचारू रूप से काम करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जल निगम के अधिकारियों द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर सीधी से की गई थी जिसको कलेक्टर द्वारा गंभीरता से लेते हुये गोपदबनास तहसीलदार को अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद तहसीलदार जान्हवी शुक्ला द्वारा राजस्व अमले से पूरी भूमि का सीमांकन कराया गया। सीमांकन के दौरान यह चिन्हित हुआ कि शासकीय भूमि के बड़े हिस्से में करीब दो सैकड़ा लोगों द्वारा अवैधानिक तरीके से कब्जा किया गया है। अवैध कब्जा को हटाने के लिये तहसील कार्यालय की ओर से संबंधित लोगों को नोटिस जारी की गई, फिर भी संबंधित व्यक्ति अपना अवैध कब्जा नहीं हटा रहे थे। लिहाजा आज गोपदबनास तहसीलदार जान्हवीं शुक्ला राजस्व अमले एवं पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और उनके द्वारा अवैध अतिक्रमण एवं कब्जे को हटाने की कार्रवाई सुबह करीब 11 बजे से शुरू कराई गई। इस दौरान अतिक्रमणकारियों की ओर से अवैध कब्जा हटाने का विरोध किया गया। इसके लिये महिलाओं को आगे किया गया जिससे प्रशासन का बुल्डोजर अवैध अतिक्रमण एवं कब्जे पर न चल सके। फिर भी मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारियों की सख्ती के चलते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुचारू रूप से की गई। सभी अवैध कब्जा को हटा दिया गया।
40 साल पुराने अतिक्रमण पर हुई कार्यवाही
नगर पालिका सीधी से लगे कोतर खुर्द में आराजी क्रमांक 188/1, रकवा 2.7 हेक्टेयर भूमि में रोहणी गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, शत्रुधन गुप्ता, चूड़ामणि गुप्ता, वंशगोपाल गुप्ता सहित करीब दो सैकड़ा लोगों का अवैध कब्जा था। शासकीय भूमि पर संबंधित लोगों का करीब 40 सालों से अवैध कब्जा बना हुआ था। सीमांकन की कार्रवाई के बाद शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा चिन्हित होने पर कलेक्टर के निर्देश पर आज शनिवार को राजस्व एवं पुलिस अमला बुल्डोजर के साथ मौके पर पहुंचा और अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। प्रशासन का बुल्डोजर चलते ही अतिक्रमणकारियों द्वारा कार्रवाई को रोकने के लिये तरह-तरह के हथकंड़े अपनाये गये लेकिन मौके पर पहुंची अधिकारियों और कर्मचारियों की सख्ती से विरोध को दबा दिया गया।
इनका कहना है-
जल निगम की भूमि पर कोतर खुर्द में अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिये पहले सीमांकन की कार्रवाई की गई, बाद में कलेक्टर के आदेश के अनुसार आज मौके पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई।
जान्हवी शुक्ला, तहसीलदार गोपदबनास
०००००००००००००