माल गोदाम पर उड़ने वाली धूल कण से बचने के लिए रेल्वे ने कराया केमिकल का छिड़काव

जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के कछपुरा माल गोदाम साइडिंग पर आज शनिवार को रेलवे द्वारा रास्ते पर धूल, कण, मिट्टी उड़ने से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए केमिकल का छिड़काव किया गया। रेलवे द्वारा समय-समय पर पर्यावरण के सुधार हेतु कई कार्यक्रमों के माध्यम से अलग-अलग तरीके से मुहिम चलाई जाती है। इसी तरह आज 26 अक्टूबर को सहायक वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार नायक की उपस्थिति में एक्वाडेट कंपनी के प्रतिनिधि एस के गुप्ता के द्वारा कछपुरा मालगोदाम में डस्ट सुप्रीसियन केमिकल जो कि सड़कों पर जमी धूल कण को रोकने में सहायक है का डेमन्स्ट्रेशन कंपनी प्रतिनिधि के द्वारा दिया गया। इस निरीक्षण के समय नवीन कनौजिया, पवन पटेल एवं सौरभ खरे उपस्थित थे। धूल के कण के ऊपर पानी एवं एक्वाडेट कंपनी के केमिकल जो कि पूर्णतया जैविक हैं एवं खतरनाक और अन्य हानिकारक केमिकल से मुक्त है। भविष्य में रेलवे द्वारा इस तरह के सोलुशन के छिड़काव की पद्दति को अपना कर मालगोदमों में लदान / उतरान एवं ट्रकों के आवागमन के दौरान उठने वाली धूल कण को नियंत्रित कर जल एवं वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने में अपनी भूमिका निभाएगा।

Next Post

आलमारी का ताला तोड़ हुई लाखों की चोरी

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email * अमिलिया थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव में देर रात हुई चोरी की घटना नवभारत न्यूज अमिलिया 26 अक्टूबर। जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव के एक घर से चोरों ने दरम्यानी रात लाखों की चोरी को […]

You May Like