युवाओं, महिलाओं ओर किसानों को मजबूत बनाने कांग्रेस की गारंटी : नीटू 

मुरैना। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में सभी वर्गों के हितलाभ देने, संस्थाओं को मजबूत बनाने, मीडिया की आजादी को बनाए रखने जैसे अनेक जनकल्याण के कार्यक्रम शामिल हैं। यह बात उन्होंने अनेक गांव में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं के बीच कही ।

कांग्रेस प्रत्याशी नीटू ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि अग्निवीर योजना को खत्म किया जायेगा और जिस तरह पहले युवाओं को सेना में नोकरी करने का अवसर मिलता था ,उसी तरह लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अग्निवीर योजना से चार साल नोकरी देने का कदम उठाया है, वो युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करना है। कांग्रेस ने हर साल हर महिला को एक लाख रुपए देने की गारंटी दी है।इस योजना से महिलाओं का जीवन सशक्त बन सकेगा। किसानों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एम एस पी 23फसलों पर देने की गारंटी दी है। इस योजना से किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा और एम एस पी देने की मांग भी किसानों की पूरी होगी । आज किसान कर्ज और अन्य तमाम समस्याओं से परेशान है।इन समस्याओं से किसानों को राहत मिलेगी। बेरोजगारी की चर्चा करते हुए नीटू सिकरवार ने कहा कि पढ़ा,लिखा युवा वर्ग नोकरी की तलाश में भटक रहा है।भाजपा ने रोजगार देने के वायदे को पूरा नहीं किया है।मगर कांग्रेस की सरकार बनने पर हर साल 30 लाख युवाओं को रोजगार देने की कांग्रेस ने गारंटी दी है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का वायदा किया गया है।

*यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का*

कांग्रेस प्रत्याशी नीटू ने आम जनता के बीच कहा कि यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव देश का संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। भाजपा संविधान बदलने की बात कर रही है, ऐसा करके वह दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के लोगों के अधिकार छीनने का काम करेगी । इसलिए आप सब को इन खतरों से बचने के लिए अधिक से अधिक मतदान करके कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना है।

*मेरे पिता ने आप सब की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी= कांग्रेस* नीटू ने कहा कि आप सब जानते हैं कि मेरे पिताजी गजराज सिंह सिकरवार ने आपसब की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है।आपके हर दुख,सुख में हमेशा शामिल रहे ।मेरा पूरा परिवार उन्ही की तरह जनसेवा में लगा रहता है। आज पिताजी का स्वास्थ ठीक नहीं है।इससे ज्यादा मुझे कुछ और कहने की जरूरत नहीं है।मुझे पूरा भरोसा है कि आप सब का मुझे भरपूर आशीर्वाद मिलेगा और में विश्वास दिलाता हूं कि आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा ।इसके लिए अपना ,खून पसीना बहाना पड़े तो में पीछे नहीं हटूंगा। क्योंकि मुरैना और श्योपुर मेरा परिवार है।

Next Post

आयोग के प्रेक्षक की उपस्थिति में हुई मतदान केन्द्रों के दस्तावेजों की संविक्षा

Sat Apr 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आयोग के दिशानिर्देश का हुआ पालन,कहीं रीपोल की जरूरत नहीँ सतना 27 अप्रैल/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के दूसरे दिन शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में गत दिवस […]

You May Like