पथुमवान (थाईलैंड) 26 जनवरी (वार्ता) विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को इजरायल के डेनियल डुबोवेंको को हराकर थाईलैंड मास्टर्स 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं।
आज यहां निमिबुत्र स्टेडियम में भारतीय शटलर श्रीकांत ने इजरायल के डुबोवेंको को बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 32 मैच में 21-13, 21-18 से हराया।
प्री क्वार्टरफाइनल में श्रीकांत का मुकाबला हांगकांग के जेसन गुनावान से होगा।
इसके अलावा शंकर सुब्रमण्यन ने पुरुष एकल में, रुबन कुमार-हरिहरन अम्साकरुनन (पुरुष युगल) में और रोहन कपूर-रुथविका शिवानी (मिश्रित युगल) में और रक्षिता रामराज ने भी बुधवार को जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया।
शंकर सुब्रमण्यम ने अपने शुरुआती दौर के मुकाबले में मलेशिया के चीम जून वेई को 15-21, 21-15, 21-19 से हराया और उनका अगला मुकाबला इंडोनेशिया के चिको औरा द्वी वार्डोयो से होगा।
रुबन कुमार और हरिहरन अम्सकारुनन की जोड़ी ने थाईलैंड के पन्नावत जामतुबटिम-रत्चापोल मक्कासासिथोर्न की जोड़ी को 21-18, 21-12 से हराया, जबकि रोहन कपूर-रुथविका शिवानी की जोड़ी ने थाईलैंड के वीराफाट फाकजरुंग-सरारत चुएबोका की जोड़ी को 21-8, 21-16 से हराया।
वहीं रक्षिता रामराज ने चीन की वू लुओ यू के खिलाफ 21-19, 21-16 से करीबी जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया।