बांगी, 29 जनवरी (वार्ता) महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप के सुपर सिक्स मुकाबलों में बुधवार को श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 12 रनों से हराया। वहीं दिन के एक अन्य मुकाबले में नाइजीरिया की टीम ने शानदार प्रर्शन करते हुए आयरलैंड को छह रनों से शिकस्त दी।
आज यहां श्रीलंका की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 98 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज संजना काविंदी ने टीम के लिए सर्वाधिक (19) रन बनाये। सुमुदु निसानसाला (18), कप्तान मनुडी नानायक्कारा (15) और हिरुनी हंसिका (14) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंचा सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लिली बैसिंगथवेइट ने तीन विकेट लिये। हसरत गिल और टेगन विलियमसन ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।
इसके बाद 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 23 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। केट पेले (एक) , इनेस मैक्कियन (10) और कप्तान लुसी हैमिल्टन (10) रन बना कर आउट हुई। काओइमहे ब्रे ने टीम के लिए सर्वाधिक (27) रन बनाये। एलेनोर लारोसा (18) रन बनाकर आउट हुई। ग्रेस लियोन्स ने (नाबाद 10) रनों की पारी खेली। श्रीलंका की कसी हुई गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 87 रन ही बना सकी और 12 रन से मुकाबला हार गई। श्रीलंका की ओर से चामोदी प्रबोदा, प्रमुदी मेथसारा और असेनी थलागुने ने दो-दो विकेट लिये।
वहीं दिन के एक अन्य मुकाबले में नाइजीरिया की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को छह रनों से हराया। नाइजीरिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 94 रन बनाये। क्रिस्टाबेल चुक्वुओनी ने (25), ओमोसिघो एगुआकुन और पी अगबोया ने (17-17) रन बनाये। लक्की पेटी ने (12) रन बनाकरआउट हुई। आयरलैंड की ओर से किआ मेकार्टनी ने दो विकेट लिये। एली मैक्गी, नियाम मैकनल्टी, लारा मैकब्राइड और फ्रेया सार्जेंट ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
95रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम नाइजीरियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे 18.4 ओवरों में 88 रन पर ढ़ेर हो गई। आयरलैंड के लिए रेबेका लोवे ने (21), फ्रेया सार्जेंट, मिल्ली स्पेंस ने (14-14) रन बनाये। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। नाइजीरिया की ओर से लिलियन उडेह ने तीन विकेट लिये। उसेन पीस और ए अखिगबे ने दो-दो बल्लेबाजो को आउट किया। एम अमुसा, ए अदेकुनले और लक्की पेटी ने एक-एक विकेट लिया।