मुरैना: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिलायथा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों और मृतक में एक साल से रंजिश चल रही थी. ताजा विवाद पंचायत भवन निर्माण को लेकर हुआ।आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने नेशनल हाइवे-44 पर रखकर जाम लगा दिया है। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। परिजनों की मांग पर एसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
सिलायथा गांव में रहने वाला 45 वर्षीय ध्रुव यादव गांव के नए पंचायत भवन के निर्माणाधीन भवन के पास खुली जगह में बैठकर पंचायत भवन के निर्माण कार्य को देख रहा था। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही राकेश और श्यामू शर्मा ने गाली गलौज करते हुए ध्रुव पर गोली दाग दी. बंदूक देखकर ध्रुव ने भागने का प्रयास भी किया लेकिन दो गोली पीठ में जा धंसी और मौत हो गई
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर:सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो चालक के पास से अवैध चाकू बरामद किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर […]