अनियमितता: ददरी खुर्द पंचायत में शासन के राशि की हो रही बर्बादी

जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत ददरी खुर्द में श्मशान घाट में बाउंड्रीवॉल निर्माण एवं हरिजन बस्ती में चबूतरा निर्माण में मिल रही अनियमितता की शिकायत

सीधी/बहरी :जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत ददरी खुर्द में श्मशान घाट में बाउंड्रीवाल निर्माण एवं हरिजन बस्ती में चबूतरा निर्माण में भारी अनियमितता की शिकायतें सामने आ रही हैं। ददरी खुर्द पंचायत में शासन के राशि की बर्बादी हो रही है।बतातें चलें कि ग्राम पंचायत ददरी खुर्द में श्मशान घाट की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिये पंच परमेश्वर योजना से 16 फरवरी 2020 को स्वीकृति मिली थी। इस कार्य में 4 लाख 93 हजार रूपये व्यय दर्शाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि श्मशान घाट में बाउंड्रीवाल का निर्माण ही नहीं किया गया। कागजों में ही बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य दर्शा दिया गया। इसी तरह सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिये जन भागीदारी योजना से 26 जनवरी 2016 को स्वीकृति मिली थी। सार्वजनिक चबूतरा निर्माण में 1 लाख 52 हजार रूपये खर्च दर्शाया गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि ददरी खुर्द हरिजन बस्ती में चबूतरा निर्माण के नाम पर कागजों में फर्जी जानकारी दर्ज कर राशि हजम कर ली गई है। मौके पर आज तक सार्वजनिक चबूतरा का कोई निर्माण नहीं कराया गया है। हैरत की बात तो यह है कि उक्त निर्माण कार्यों के संबंध में न तो ग्रामीणों को कोई जानकारी है और न ही वर्तमान सचिव को कोई जानकारी है। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि ग्राम पंचायत ददरी खुर्द में लाखों की राशि निर्माण कार्यों के नाम पर आहरित कर ली गई और मौके पर उक्त दोनो कार्यों का कोई वजूद नहीं है। स्पष्ट है कि निर्माण कार्यों के मूल्यांकन में लगे उपयंत्री द्वारा कागजों में ही निर्माण कार्य का सत्यापन एवं कमीशन लेकर कर दिया गया। मौके पर जाकर वस्तुस्थिति जानने का प्रयास नहीं किया गया। ग्रामीणों की मांग है कि मौके पर सक्षम टीम द्वारा कागजों में दर्ज निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन कराया जाए।

बिना निर्माण के राशि निकाली गई: तीरथराज
ग्राम पंचायत ददरी निवासी तीरथराज सिंह ने जनपद सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत ददरी में अनियमितता की शिकायत करते हुए बताया कि ददरी कला में श्मशान घाट में बाउंड्रीवॉल निर्माण के नाम पर 4 लाख से अधिक की राशि व्यय की गई लेकिन बाउंड्रीवॉल का निर्माण नही किया गया है। इसी तरह ददरी खुर्द हरिजन बस्ती में चबूतरा निर्माण के नाम पर करीब डेढ़ लाख राशि व्यय की गई किन्तु वहां चबूतरा का निर्माण आज तक नही बना। उच्च अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन कराया जाये तो पंचायत की व्यापक अनियमितता उजागर हो जायेगी।

श्मशान घाट बाउंड्रीवाल की मुझे जानकारी नहीं: सुधाकर
ग्राम पंचायत ददरी अनियमितता को लेकर मिली शिकायत को लेकर नवभारत द्वारा ग्राम पंचायत ददरी सचिव सुधाकर सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे पंचायत में ज्वाइन किये अभी एक वर्ष हुये हैं। श्मशान घाट में बाउंड्रीवॉल की मुझे जानकारी नही है। मेरी जानकारी के अनुसार शिकायतें निराधार है।

शिकायतों के भौतिक सत्यापन के लिये तैयार हूं: रमागोविंद
ग्राम पंचायत ददरी सरपंच रमागोविन्द सिंह से ग्राम पंचायत में हुई अनियमताओं की शिकायत के संबंध नवभारत द्वारा जानकारी लेनी चाही गई तो उन्होंने कहा कि श्मशान घाट में पोल लगाकर तार लगाया गया है। बाउंड्रीवॉल निर्माण के संबंध मुझे जानकारी नही है। शिकायतों से संबंधित सभी जांच एवं भौतिक सत्यापन के लिए मैं तैयार हूं।

सचिव को पंचायत के कार्यों की नहीं है जानकारी
ग्राम पंचायत ददरी में सचिव सुधाकर सिंह को पदस्थ हुए एक वर्ष हो गए लेकिन पंचायत में हुए निर्माण कार्यों एवं भौतिक स्थिति क्या है इसकी जानकारी नही होना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। नवभारत द्वारा पंचायत में अनियमितता से संबंधित शिकायतों की जानकारी के विषय में वास्तविकता जानने का प्रयास किया गया तो कई विषय में रिकार्ड देखकर या फिर जानकारी लेकर बताने की बात कही गई।

Next Post

गुंडों ने मचाया आतंक

Tue Jun 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शराब दुकान में तोडफ़ोड़, कर्मी को तलवार मारी  जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत बड़ा पत्थर में गुंडों ने एक शराब दुकान में जमकर आंतक मचाते हुए तोडफ़ोड़ करते हुए कर्मचारी को तलवार मार दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर […]

You May Like