ओम्कारेश्वर
भादव मास के प्रथम सोमवार 26 अगस्त 2024 जन्माष्टमी पर ज्योतिर्लिंग भगवान ॐकार जी महाराज फूलो से सजी पालकी मे सवार होकर ॐकार पर्वत की परिक्रमा पर ढोल ताशो झांझ मंजिरे भक्तों के लावलश्कर के साथ ॐ पर्वत भ्रमण करेंगे।संगम पर पंचामृत व माँ नर्मदा व कावेरी के जल से पंचमुखी प्रतिमा का वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ महाभिषेक होगा।
सम्पूर्ण मार्ग मे भक्तों द्वारा
भगवान भोलेनाथ का पुष्प वर्षा कर्पूर आरती व गुलाब गुलाल से स्वागत किया जाएगा ।
सम्पूर्ण मार्ग मे भक्तगणो के लिये आश्रम मठ मंदिरों व रहवासियो द्वारा फरियाली, फलफ्रूट, शीतलपेय पदार्थ ,अल्प आहार वितरण किया जाएगा ।
पूर्व मे 2 सितंबर भादव के दूसरे सोमवार को ओंकार पर्वत भृमण का निर्णय लिया गया था किन्तु सोमवती अमावस्या होने से भक्तो की भीड़ काफ़ी रहेगी प्रशासन को व्यवस्था मे जुटना पड़ेगा।