आयोग के दिशानिर्देश का हुआ पालन,कहीं रीपोल की जरूरत नहीँ
सतना 27 अप्रैल/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के दूसरे दिन शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में गत दिवस संपन्न हुए मतदान के समस्त मतदान केंद्रो से प्राप्त प्रारूप 17‘क’ तथा अन्य दस्तावेजों की सामान्य प्रेक्षक डॉ. एस सुरेश कुमार सहित प्रत्याशियों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर अनुराग वर्मा द्वारा संवीक्षा की कार्यवाही संपादित की गई।
इस दौरान अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े तथा सतना लोकसभा निर्वाचन के सभी एआरओ जितेन्द्र वर्मा, राहुल सिलौढ़िया, नीरज खरे, एपी द्विवेदी, विकास सिंह, आरती यादव, आरएन खरे, नोडल अधिकारी माइक्रो आब्जर्वर डॉ. कीर्ति सिंह उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतदान सामग्री जमा स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में विधानसभा क्षेत्रवार चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन और रामपुर बघेलान में मतदान केंद्रो की संवीक्षा की। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के संपूर्ण मतदान केंद्रो में ऐसे मतदान केंद्र जिनमें कुल औसत मतदान से 15 प्रतिशत अधिक या कम मतदान होता है, उनके पीठासीन अधिकारी द्वारा दी गई रिपोर्ट और प्रारूप 17‘क’ की संवीक्षा प्रेक्षक की उपस्थिति में रिटर्निग ऑफिसर द्वारा की जाती है। संवीक्षा में पाया गया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 सतना के विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन और रामपुर बघेलान के सभी मतदान केंद्रों में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत विधि-सम्यक मतदान संपादित हुआ है। इसलिए लोकसभा सतना के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के किसी मतदान केंद्र में पुनर्मतदान (रीपोल) की आवश्यकता नहीं है।सतना और मैहर जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन में हुए मतदान की मतगणना 4 जून को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में निर्धारित मतगणना स्थलों पर प्रातः 8 बजे से शुरू की जाएगी।