ग्वालियर। ग्वालियर का एक जांबाज आरक्षक अपने दांतों से एक या दो नहीं, बल्कि एक साथ पांच कारों को अपने दांतों से कई किलोमीटर तक खींच लेता है। वर्तमान में वह 8 से 10 गाड़ियों को खींचने की प्रेक्टिस कर रहे हैं और उनका सपना ट्रेन तथा प्लेन को खींचने का है।
ग्वालियर जोन के 14वीं बटालियन के 40 वर्षीय आरक्षक सुनील कुमार यादव उर्फ बाहुबली इन दिनों मैदान में एक साथ पांच चौपहिया वाहनों को अपने दांतों से खींचते हैँ। सुनील उर्फ बाहुबली को देख लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। अभी तक सुनील एक साथ पांच कारों को अपने दांतों में हुक फंसा कर खींचने में सफल हो चुके हैं, अब वह अपने इस स्टंट को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। सुनील यादव का कहना है कि उन्हें अपने विभाग से हर तरह की मदद मिलती है उन्हें जब भी प्रैक्टिस के लिए समय की जरूरत होती है वह उन्हें आसानी से मिल जाता है।
अब सुनील आठ कारों को अपने दांतों से खींचने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। सुनील का कहना है कि पंजाब के एक स्टंटमैन को उन्होंने यूट्यूब के जरिए देखा था। पंजाब का यह जवान स्टील मैन के नाम से प्रसिद्ध है ओर वह इस तरह के करतब करता है। उसी को ध्यान में रखकर सुनील ने भी कुछ नया करने के लिए मन बनाया और कुछ अलग हटकर करने की सोची। पहले एक, फिर दो, फिर पांच गाड़ियों को एक दूसरे से अटैच कर उन्हें दांतों से खींचने की प्रैक्टिस की। इसके लिए उनके विभाग ने भी सहयोग करते हुए उन्हें पर्याप्त समय दिया ताकि वे अपनी प्रैक्टिस कर सके।