बड़े पुत्र नंदलाल यादव द्वारा दी गई मुखाग्नि
कर्नाटक के राज्यपाल गेहलोत और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया अंत्येष्टि में हुए शामिल
नवभारत न्यूज़
उज्जैन.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का मंगलवार को उज्जैन मे निधन हो गया था. बुधवार को भूखी माता घाट के समीप उनका अंतिम संस्कार किया गया.सीएम के बड़े भाई नंदलाल यादव द्वारा मुखाग्नि दी गई. मुख्यमंत्री के पिता का जन्म 1924 में हुआ था.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से लेकर मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा ,राजेश राजौरा,राघवेंद्र सिंह, संदीप यादव,जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े,उज्जैन संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह से लेकर अन्य अधिकारी शामिल हुए.
गुरुवार को शाम 4:00 से 6:00 बजे के बीच में चलित उठावना होटल अथर्व जंतर मंतर मार्ग पर रखा गया है. सीएम डॉ यादव के पिता स्वर्गीय पूनमचंद यादव की पार्थिव देह सुबह 10 बजे से गीता कॉलोनी स्थित निवास पर रखी गई थी, यहां पर शहर भर के गणमान्य नागरिक, रिश्तेदारों परिचितों समेत यादव समाज व जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर सीएम के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पश्चात 11:30 बजे अंतिम यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई शिप्रा तट पर भूखी माता घाट के समीप पहुंची, जहां मुख्यमंत्री के पिता का अंतिम संस्कार किया गया.