इंदौर के विजयनगर में लगी आग 20 से ज्यादा लोग फंसे

विजय नगर की इमारत में लगी आग, बीस से ज्यादा लोग फंसे

राहत कार्य में निगम का अमला हुआ फैल

नवभारत न्यूज़

इंदौर. विजय नगर चौराहे के पास मंगलवार देर शाम शगुन आर्केड बिल्डिंग में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग की सूचना मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. यहां बीस से ज्यादा लोग आग में फंस गए. आग की सूचना पर पहुंची नगर निगम का राहत एवं बचाव कार्य की टीम फैल हो गई. पीछे से आई फायर ब्रिगेड की टीम ने आग में फंसे बीस से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला.

विजय नगर स्थित ईमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल में आग लगी. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर तुरंत काबू किया. मगर धुआं अधिक होने के कारण बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाल में नगर निगम का अमला फैल हो गया . जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा चलाए गए फायर सेफ्टी अभियान की पोल भी खुल गई. शगुन आर्केड बिल्डिंग में फायर सेफ्टी इक्विपमेंट के अभाव के कारण कई लोग दो-तीन घंटे से अंदर फंसे हुए थे. इस दौरान कई लोग खिड़कियों से मदद मांगते हुए नजर आए. आग की घटना में हर बार की तरह इस बार भी बचाव कार्य के संसाधनों की कमी नजर आई . मगर फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

 

पास खड़ा व्यक्ति भी दिखाई नहीं दे रहा था……

आग लगने की पहली सूचना सबसे पहले रूपेश जोशी नामक युवक ने दी थी. नवभारत की मौके पर पहुंची टीम को रुपेश ने बताया कि आग लगभग सात बजे के लगी थी. हम लोग अंदर ही थे, मगर हमें किसी ने भी नहीं बताया इमारत में आग लग गई है. हमें जैसे ही पता चला हम लोग यहां से निकलने की कोशिश करने लगे मगर धूंआ इतना फैल गया था कि विजिबिलिटी बिल्कुल खत्म हो गई थी. पास खड़ा व्यक्ति भी दिखाई नहीं दे रहा था. नगर निगम ने तीसरी मंजिल से लोगो को उतारने के लिए गाड़ी लगाई थी, मगर वह फंसे हुए लोगों तक नहीं पहुंच पाई. इसके बाद बीस फीट लम्बी बांस की एक सिढ़ी लगाई मगर वह भी फंसे हुए लोगों को नहीं निकाल पाई. इसी बीच फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों को पीछे के रास्ते से बाहर निकाला.

 

फायर ब्रिगेड के एएसआई संतोष दुबे ने नवभारत को बताया कि आग की सूचना मिलते ही हमारी टीम पहुंची टीम ने सबसे पहले राहत कार्य शुरू कर यहां फंसे लोगों को बाहर निकाला. ईमारत में चारों तरफ धूंआ ही धूंआ भरा हुआ था. जिसमें कुछ लोग अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें फायर ब्रिगडे की टीम ने सही सलामत बाहर निकाला. आग लगने से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

कलेक्टर व अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर भी पहुंचे

आग लगने की सूचना पर कलेक्टर आशीष सिंह के अलावा अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के साथ डीसीपी अमरेन्द्र सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने यहां रेस्क्यू टीम को बाधा पहुंचाने वाली भीड़ को तीतर बितर किया. वहीं कुछ लोगों को अफवाह फैलाने पर लताड़ भी लगाई.

मेदांता अस्पताल में किया भर्ती

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह और डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के साथ विजयनगर थाना प्रभारी व थाना स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में आ रही बाधाओं को हटाया. रेस्क्यू किए गए लोगो को पास के ही मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. यहां डाक्टरों ने सभी के चेकअप किया और अधिकारियों को बताया कि उनकी स्थिति सामान्य है. जबकि दो लोगों को अस्थमा की प्राब्लम थी, जिन्हें भर्ती किया गया है.

 

ईमारत की हाइड्रेट लाइन थी बंद

फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने नवभारत को बताया कि इमारत में लगे फायर हाइड्रेट तो इंस्टाल हैं, मगर वह काम नहीं कर रहे थे, जिससे आग पर काबू पाने में टीम को परेशानी आई, इस पर फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत निर्णय लेते हुए मेदांता अस्पताल की हाईड्रेट लाइन से कनेक्ट कर आग पर काबू पाया.

Next Post

वज्र पंजाब हॉकी लीग 2024 का आयोजन 18 नवंबर से

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जालंधर 12 नवंबर (वार्ता) हॉकी के मैदान पर पंजाब की ऊर्जा और प्रतिभा को उजागर करने के लिए पहली बार वज्र कोर के तत्वावधान में आयोजित वज्र पंजाब हॉकी लीग 2024 – सीजन एक का भव्य उद्घाटन […]

You May Like

मनोरंजन