मेले में सैलानियों को खूब भा रही है रेगिस्तान के जहाज की सवारी

ग्वालियर/ सतरंगी रोशनी में नहाए रोमांचक व आकर्षक झूले ही मेले में मनोरंजन व आकर्षण का केन्द्र नहीं हैं, रेगिस्तान का जहाज यानि ऊँट भी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। रंग बिरंगे परिधानों में सजे- धजे ऊँट की सवारी करने के लिए बच्चों व युवाओं में होड़ मची है। मेले में पहुँच रहे सैलानियों को रेगिस्तान के जहाज की सवारी खूब भा रही है।

इस साल के ग्वालियर व्यापार मेले में राजस्थान के धौलपुर व अन्य जिलों से ऊँट लेकर मनोरंजन व्यवसायी आए हैं। इससे मेले की रौनक बढ़ गई है। बाड़ी धौलपुर से ऊँट लेकर मेले में आए शब्बीर खान का कहना है कि हम पिछले 4-5 सालों से मेले में आ रहे हैं। नए साल के पहले दिन से मनोरंजन व सैर कराने का यह व्यवसाय अच्छा चल रहा है। उनका कहना है कि मुझे मेले में प्रतिदिन हज़ार से लेकर 1200 रुपए की औसतन आमदनी हो जाती है।

खेल-खिलौने, खान-पान और परिधानों से सजी-धजी दुकानें के बीच मेले की चौड़ी सड़कों पर ऊँट की सवारी का सैलानी खूब लुत्फ उठा रहे हैं। पैरों के गद्देदार व गोलाकार पंजे होने से ऊँट आसानी से रेगिस्तान में आ जा सकता है और यह रेतीले क्षेत्र में परिवहन का सबसे अच्छा साधन माना जाता है। इसीलिए ऊँट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है।

Next Post

खेल भावना को तवज्जो दी जाना चाहिए - सिंह

Thu Jan 2 , 2025
भोपाल, 02 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने आज कहा कि खेल में हार जीत से ज्यादा प्राथमिकता खेल भावना को दी जाना चाहिए। श्री सिंह ने यहां शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। स्कूल […]

You May Like