सिंगरौली :बरका पुलिस चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव निवासी इन्द्रपाल अगरिया की मारपीट कर ट्रैक्टर से कुचलने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वही एक आरोपी लाले कोल पहले ही गिरफ्तार हो गया था। दूसरा आरोपी फरार था। आज आशीष बैस को बैढ़न क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार की।उक्त मामले में बरका पुलिस ने ट्रैक्टर चालक लाले कोल एवं आशीष बैस सहित अन्य आधा दर्जन आरोपियों के विरूद्ध धारा 103(1), 191(2) बीएनएस एवं 3 (2) (व्ही) एससी-एसटी एक्ट एवं धारा 194 बीएनएस का घटित पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।
जिस पर थाना सरई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी ट्रैक्टर चालक लाले कोल को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं घटना का एक अन्य आरोपी आशीष बैस घटना दिनांक से ही फरार था। एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के नेतृत्व में दो टीमो का गठन किया गया। जहां आरोपी के संभावित छिपने की जगहों पर लगातार दबिश दी। जिसे आज दिन रविवार 8 सितम्बर को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पचौर मुख्य गेट के पास अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ के बार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।