पांढुरना,4अगस्त, नव भारत न्यूज
पांढुरना नगर जिला मुख्यालय से नांदनवाडी होते हुए सौसर जाने वाली राजस्थानी यात्री बस सर्विस बस बुधवार को लगभग 1:25 बजे ग्राम कोंढाली-बोरपानी के पास यह बस क्रमांक एम पी 50 एफ 1062 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरकर पलट गई, बस के निचे दबे बस के चालक आदिल पिता अयूब ,परिचालक सहित अन्य घायलो को राहगीरों ने सुरक्षित निकालकर नांदनवाड़ी के शासकीय चिकित्सालय लाया जहां वही इस घटना में उक्त वाहन चालक के साथ दो अन्य गभीर रूप से घायल हुए हैं । वही इसके अतिरिक्त 10 अन्य घायल हुए हैं । सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच रेस्कयू करने मे जुटी हुई हैं ।