केंद्रीय मंत्री शिवराज के चाचा का देहांत

भोपाल, 04 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के चाचा श्री चैन सिंह चौहान का आज यहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।

उनका अंतिम संस्कार आज शाम श्री चौहान के पैतृक गांव सीहोर जिले के बुधनी स्थित जैत गांव में किया जाएगा।

शोक संतप्त श्री चौहान ने अपने चाचा के निधन पर एक्स पर पोस्ट किया, ”मेरे प्रिय चाचाजी श्री चैन सिंह चौहान जी, जिनके पास भोपाल में रहकर पांचवीं से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक पढ़ा, जिनका आशीर्वाद सार्वजनिक जीवन में मेरी प्रेरणा रहा, जो सदैव मेरे ऊपर प्रेम की वर्षा करते रहे, वह आज हमें छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गए। वो मेरी शक्ति थे, भावनात्मक सहारा थे, प्रेरणा थे। आज वो साथ छूट गया, सहारा टूट गया, हृदय-घट सूना हो गया। पूज्य चाचाजी के चरणों में प्रणाम!”

Next Post

दुख की घड़ी में अनुसूचित जनजाति परिवार के साथ खड़ी है प्रदेश सरकार: उइके

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली/भोपाल, 04 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके ने सिंगरौली के ग्राम गन्नाई में मृतक स्व इंद्रपाल अगरिया के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने […]

You May Like